scorecardresearch
 

सैफ अली खान को नहीं पता 'पुत्र मोह' का मतलब, मां ने लगाई क्लास बीच शो में क्लास- तुम ह‍िंदी एक्टर हो

सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर हाल ही में करण जौहर के शो पर पहुंचे थे. जहां मां-बेटे की इस जोड़ी के साथ करण का एपिसोड बहुत पसंद किया गया, वहीं अब शो का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सैफ को 'पुत्र मोह' का मतलब नहीं समझ आ रहा.

Advertisement
X

करण जौहर के शो का नया एपिसोड आए और उसे लेकर सोशल मीडिया पर कोई पंगा न छिड़े, ये कैसे हो सकता है! 'कॉफी विद करण 8' के नए एपिसोड में सैफ अली खान अपनी मां, वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के साथ करण के गेस्ट बने. ये पहला मौका था करण के काउच पर मां-बेटे की जोड़ी नजर आई. 

Advertisement

शर्मिला और सैफ का ये 'कॉफी विद करण' एपिसोड लोगों को काफी पसंद आया. दोनों एक्टर्स और रियल लाइफ मां-बेटे की बातचीत बहुत मजेदार रही. सैफ के रिलेशनशिप्स पर शर्मिला ने जिस तरह दिल खोलकर अपनी बात कही, दर्शकों को वो बहुत अच्छा लगा. मगर अब इस एपिसोड से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से सैफ अली खान ही नहीं, बल्कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को ट्रोल किया जा रहा है. 

वायरल विडियो में ऐसा क्या है?
एपिसोड के एक हिस्से में करण जौहर कहते हैं कि इस मां-बेटे के रिश्ते में कुछ ऐसा अनोखा है, जो शायद वो शब्दों में न कह पाएं. उनकी बात को शब्द देते हुए शर्मिला ने कहा, 'पुत्र मोह'. इन शब्दों के मतलब का अंदाजा लगाते हुए सैफ ने कहा, 'अच्छा, बंगाली'. 

Advertisement

इस बात पर शर्मिला ने सरप्राइज होते हुए रियेक्ट किया और बोलीं, 'एक्सक्यूज मी, तुम हिंदी एक्टर हो!' करण ने बीच में कोशिश करते हुए कहा, 'पुत्र मतलब बेटा.' तो शर्मिला ने दोबारा पूछा, 'और मोह का मतलब?' इसके जवाब में सैफ और करण बुरी तरह उलझ गए. सैफ ने कहा, 'मोह? जैसे गुलमोहर?' करण भी पूछने लगे, 'पुत्र मोहर का क्या मतलब होता है?' 

दोनों को बुरी तरह गड़बड़ करते देख शर्मिला ने 'पुत्र मोह' का मतलब बताते हुए कहा, 'मोह मतलब लगाव.' इस हिस्से का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

सैफ ही नहीं, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री हो रही ट्रोल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- तथाकथित 'हिंदी फिल्म इंडस्ट्री' की एक झलक. इस वीडियो पर कमेन्ट करते हुए एक ने लिखा, 'जिस तरह ये लोग आगे बढ़ रहे हैं, इनकी फेम का समय बहुत लिमिटेड है.' वहीं कई यूजर्स ने कहा कि 'सैफ की बात पर शर्मिला का रिएक्शन ही हम सबके दिल की बात कहने के लिए पर्याप्त है.'

शर्मिला की बात करें तो उन्होंने एक लंबे ब्रेक के बाद इस साल ओटीटी फिल्म 'गुलमोहर' से एक्टिंग कमबैक किया. फिल्म में उनके काम को बहुत सराहा गया था. सैफ अली खान की पिछली रिलीज 'आदिपुरुष' थी, जिसमें उन्होंने रावण का किरदार निभाया था. अब वो जल्द ही जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' में नजर आएंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement