बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का करियर इस समय पीक पर चल रहा है. एक्टर को एक के बाद एक अच्छी फिल्में ऑफर हो रही हैं. वे दमदार रोल्स प्ले कर रहे हैं और दर्शकों की वाहवाही भी लूट रहे हैं. एक्टर इस समय जिस फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में हैं वो है आदिपुरुष. साल 2020 से ही इस फिल्म को लेकर चर्चा चल रही है और फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं. इस मूवी में सैफ अली खान, रावण के रोल में नजर आएंगे. हालिया इंटरव्यू में सैफ अली खान ने ये बताया कि रावण का रोल प्ले करना उनके लिए कैसा एक्सपीरिएंस था.
सैफ ने बताया रावण बनना कैसा लगा
न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सैफ ने कहा कि उनका कैरेक्टर क्लाउडेड है, ब्लाइंड है और वेन है. साथ ही एक्टर ने ये भी बताया कि वे अपनी ऑरिजनल हाइट से ज्यादा बड़े इस कैरेक्टर में लगेंगे. कुछ ट्रिक्स की मदद से उनके रोल को टफ और रियल बनाया गया है. वे एक शैतान की तरह लगेगा. शैतानों का राजा. एक्टर ने कहा कि सिर्फ फिजिकली ही नहीं वे मेंटली भी इस रोल को प्ले करने के लिए खुद को तैयार करना पड़ेगा. उनका ये कैरेक्टर काफी स्ट्रॉन्ग है और साथ ही उन्हें इसे प्ले करने में बहुत मजा आएगा.
10 सिर वाला कैरेक्टर प्ले करना बहुत कूल
सैफ की मानें तो ऐसे रोल्स प्ले करना बहुत कूल है. इसमें ये सोचते हुए ही एक अलग सा एहसास होता है कैरेक्टर के 10 सिर हैं. ये बहुत ही विशाल लगता है और बैड मैन बनने की एक फीलिंग ही अलग आती है.
इंडियन आइडल: MNS की चेतावनी के बाद आदित्य नारायण ने मांगी माफी, बोले- अलीबाग से प्यार
इन फिल्मों का भी हिस्सा हैं सैफ अला खान
फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं. फिल्म फिल्म को 11 अगस्त 2022 को रिलीज किया जा सकता है. फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह भी अहम रोल में नजर आएंगे. वहीं सैफ अली खान की बात करें तो वे इसके अलावा भूत पुलिस का भी हिस्सा हैं. वे बंटी और बबली 2 में भी नजर आएंगे.