बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर खान फिलहाल चर्चा में है. अपने दूसरे बच्चे की खबर साझा करने के बाद दोनों सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में दोनों का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. कपल का ये वीडियो उस समय का है जब सैफ अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को क्लिनिक लेके गए थे. उस दौरान हमें सैफ का काफी केयरिंग नेचर देखने को मिला. जहा वो करीना को पूरी तरह से प्रोटेक्ट कर रहे हैं.
वीडियो में आप देख सकते है अभिनेता करीना के काफी करीब हैं और उनका पूरा ध्यान रख रहे हैं. सैफ करीना के लिए कार का दरवाजा बंद करते हुए भी नजर आए. करीना के लिए सैफ का दरवाजा बंद करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें दोनों ने महामारी को ध्यान में रखते हुए मास्क भी पहना हुआ है.
वीडियो में सैफ काले रंग की टी-शर्ट और लाल पैंट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. दूसरी तरफ करीना ने लाइट ब्लू कुर्ती और पैंट पहनी हुई है. दोनों के फैंस इस वीडियो पर खूब प्यार दे रहे हैं.
बता दें दोनों हाल ही में हिमाचल प्रदेश होकर आए हैं. अभिनेता सैफ अली खान अपनी आगामी फिल्म 'भूत पुलिस' के लिए शूटिंग कर रहे थे. करीना कपूर खान और उनके बेटे तैमूर सैफ के साथ ही थे. बता दें भूत पुलिस में अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम भी अहम किरदार में नजर आएंगे. करीना के वर्क फ्रंट कि बात करें तो, एक्ट्रेस करीना कपूर खान, आमिर खान के साथ लाला सिंह चड्ढा में दिखाई देंगी.
और पढ़िए