scorecardresearch
 

'गो गोवा गॉन' के लिए सैफ अली खान ने क्यों नहीं ली फीस? बताई वजह

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की फिल्म 'गो गोवा गॉन' को कृष्णा डीके और राज निदिमोरू ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में वीर दास, आनंद तिवारी और कुणाल खेमू समेत सैफ अली खान लीड रोल में नजर आए थे. यह हॉरर कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने कहा कि यह फिल्म इस तरह हिट हो जाएगी, हमें नहीं पता था.

Advertisement
X
सैफ अली खान
सैफ अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सैफ अली खान ने कही यह बात
  • फिल्म की नहीं ली थी फीस
  • जल्द ही नजर आएंगे इन फिल्मों में

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की फिल्म 'गो गोवा गॉन' को कृष्णा डीके और राज निदिमोरू ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में वीर दास, आनंद तिवारी और कुणाल खेमू समेत सैफ अली खान लीड रोल में नजर आए थे. यह हॉरर कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने कहा कि यह फिल्म इस तरह हिट हो जाएगी, हमें नहीं पता था. इसके अलावा यह कमर्शियल लेवल पर फिल्म कुछ खास नहीं थी, हम लोगों ने भी इस फिल्म को केवल मजे के लिए किया था, जिसके चलते फीस भी नहीं ली थी. 

Advertisement

सैफ अली खान ने कही यह बात
पिंकविला संग बातचीत में सैफ बोले, "गो गोवा गॉन एक बहुत ही इंडी और अलग किस्म की फिल्म थी. यह एक जॉम्बी कॉमेडी फिल्म थी. इसका मचलब था कि फिल्म कमर्शियल लेवल पर कुछ खास बड़ी नहीं थी. फिल्म का आइडिया काफी मजेदार था, जिसके लिए मुझे फीस नहीं मिली. यही एक तरीका बचा था फिल्म बनाने का. वहीं, भूत पुलिस फिल्म काफी कमर्शियल फिल्म थी, जिसका आइडिया रूट्स से जुड़ा था. मैं इस तरह की और भी फिल्मों में काम करने का प्लानिंग कर रहा हूं."

सैफ अली खान का कहना है कि तैमूर के बदौलत उन्हें अहसास हुआ कि डर वाली फिल्मों में काम करना ज्यादा बेहतर है. तैमूर को उन्होंने 'द मम्मी' फिल्म देखते हुए देखा था. उन्होंने देखा था कि तैमूर आखिर फिल्म को देखते हुए किस तरह रिएक्ट कर रहे हैं. सैफ ने कहा कि हम तीनों ही यह फिल्म देख रहे थे. तैमूर डरे हुए थे, लेकिन इतने ही डरे थे कि वह हमारे साथ होने का अहसास कर सकें. कई ऐसी फिल्में हैं जो हम सभी को साथ लेकर आ सकती हैं. 

Advertisement

Saif Ali Khan ने खत्म की 'आदिपुरुष' की शूटिंग, करीना कपूर ने किया रिएक्ट

बता दें कि सैफ अली खान को आखिरी बार फिल्म 'भूत पुलिस' में अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम के साथ मुख्य भूमिका में देखा गया था. सैफ के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं जो अभी पाइपलाइन में हैं. वह जल्द ही फिल्म 'आदिपुरुष' में देखे जाएंगे. इस फिल्म की सैफ ने शूटिंग पूरी कर ली है. इसके अलावा सैफ अली खान 'बंटी और बबली 2' में भी नजर आने वाले हैं. 

 

Advertisement
Advertisement