scorecardresearch
 

जब करीना कपूर ने सैफ अली खान को दी खुद को गूगल ना करने की सलाह, ये थी वजह

हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ ने ऑनलाइन ट्रोलिंग के बारे में राज खोलते हुए कहा कि एक समय ऐसा था जब वह इंटरनेट पर खुद को सर्च करते थे और अक्सर कुछ ऐसा देख लेते थे, जिससे उनका मूड खराब हो जाता था. साथ ही उन्होंने बताया कि पत्नी करीना कपूर ने उन्हें ट्रोल्स से बचने के लिए क्या सलाह दी थी, जिससे उनकी जिंदगी में सुधार हुआ. 

Advertisement
X
सैफ अली खान, करीना कपूर खान
सैफ अली खान, करीना कपूर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करीना ने सैफ को दी थी सलाह
  • सैफ अली खान ने बताई वजह
  • जल्द आ रही सैफ की नई फिल्म

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान को उनकी बढ़िया बॉन्डिंग के लिए जाना जाता है. दोनों का ही सोशल मीडिया से गहरा नाता रहा है. भले ही सैफ अली खान सोशल मीडिया पर ना हों, लेकिन उन्हें समय-समय पर ट्रोल का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में सोशल मीडिया ट्रोलिंग के बारे में खुलकर बात की है.

Advertisement

ट्रोलिंग से बचने के लिए करीना ने दी सलाह 

हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ ने ऑनलाइन ट्रोलिंग के बारे में राज खोलते हुए कहा कि एक समय ऐसा था जब वह इंटरनेट पर खुद को सर्च करते थे और अक्सर कुछ ऐसा देख लेते थे, जिससे उनका मूड खराब हो जाता था. साथ ही उन्होंने बताया कि पत्नी करीना कपूर ने उन्हें ट्रोल्स से बचने के लिए क्या सलाह दी थी, जिससे उनकी जिंदगी में सुधार हुआ. 

करीना कपूर ने पहनी बेहद महंगी टी-शर्ट, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

सैफ अपने इंटरव्यू में कहा, 'मैं ट्रोल्स के कमेंट नहीं पढ़ता. मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं और यह सही में कूल है. क्योंकि इसकी वजह से मुझे फोकस करने में मदद मिलती है. सोशल मीडिया की लत लग सकती है. मैं खुद को गूगल कर सकता हूं और यह जांचना शुरू कर सकता हूं कि मैंने क्या कहा था और फिर मैं कुछ ऐसा पढ़ सकता हूं जो मुझे पसंद नहीं आए और इससे मेरा मूड खराब हो. मेरी पत्नी ने मुझसे कहा, 'तुम्हें ये करना बंद कर देना चाहिए. मैंने कुछ समय के लिए खुद को गूगल करना बंद कर दिया था और तब मैं सही में बैठकर सोचता था कि अब मैं क्या करूं.'

Advertisement

सैफ अली खान से दीपिका पादुकोण तक, जब सेलेब्स ने बनवाया पार्टनर के नाम का टैटू

सोशल मीडिया है खतरनाक जगह

सैफ ने कहा, 'सोशल मीडिया में कुछ ऐसा है जो काफी ज्यादा खतरनाक हैं. वहां पर इतनी गुमनामी है कि आप नहीं जानते कि कौन किससे बात कर रहा है. इसलिए लोग वहां हिंसा करते हैं और बाकी चीजें करते हैं. तो यह थोड़ा गलत हो सकता है.' सैफ के साथ अर्जुन कपूर भी इंटरव्यू का हिस्सा थे. उन्होंने सैफ की बात में अपनी बात जोड़ते हुए कहा, 'यह वही लोग हैं जो आपका फॉलो करते हैं, तो यह बहुत कंफ्यूज करने वाली बात है. यह दिलचस्प बात है कि वह असल में सिर्फ अटेंशन चाहते हैं. मुझे लगता है कि एक इंसान के रूप में, एक एक्टर के रूप में, एक स्टार के रूप में सोशल मीडिया मेरे जीवन का सिर्फ एक हिस्सा है.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

बता दें कि सैफ अली खान सोशल मीडिया पर नहीं हैं. वहीं उनकी पत्नी करीना कपूर खान ने साल 2020 के मार्च महीने में अपना इंस्टाग्राम डेब्यू किया था. सैफ के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म भूत पुलिस में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम नजर आने वाली हैं. फिल्म भूत पुलिस 17 सितम्बर को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement