scorecardresearch
 

सैफ बोले- तैमूर को पसंद है रामायण, उसे लगता है वो श्रीराम है

सैफ अली खान ने कहा कि फिलहाल तैमूर को लगता है कि वो श्रीराम है. वो रामायण को काफी पसंद करता है. उसे इसके अलावा किंग आर्थर और तलवारों के बारे में सुनना भी पसंद है. करीना और मैं उसे इन सबके बारे में पढ़कर भी सुनाते हैं.

Advertisement
X
तैमूर अली खान और अरुण गोविल
तैमूर अली खान और अरुण गोविल

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान इंटरनेट सेंसेशन हैं. कोरोना काल में तैमूर अली खान कई गतिविधियों में बिजी हैं. वे अपनी बॉलकनी वॉल्स को पेंट करते दिखे थे. इसके अलावा वे अपने पिता के साथ गार्डनिंग और ट्रेजर हंट खेलते हुए भी देखे गए थे. अब सैफ ने तैमूर को लेकर एक दिलचस्प बात बताई है. सैफ ने कहा कि उनका तीन साल का बेटा सुपरहिट पौराणिक सीरियल रामायण को काफी पसंद करता है.  

Advertisement

सैफ ने रेडिफ के साथ बातचीत में कहा, फिलहाल तैमूर को लगता है कि वो श्रीराम है. वो रामायण को काफी पसंद करता है. उसे इसके अलावा किंग आर्थर और तलवारों के बारे में सुनना भी पसंद है. करीना और मैं उसे इन सबके बारे में पढ़कर भी सुनाते हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy birthday our beautiful Innaya ❤️🎈🎈

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

सैफ बोले, इब्राहिम को क्रिकेट का शौक पर तैमूर को नहीं

सैफ ने ये भी बताया कि तैमूर अक्सर कोरोना वायरस बोलता रहता है और हमेशा मास्क पहने रहता है. सैफ ने ये भी बताया कि तैमूर की क्रिकेट में खास दिलचस्पी नहीं है हालांकि सैफ के दूसरे बेटे इब्राहिम को क्रिकेट का शौक है. बता दें कि सैफ के पिता नवाब पटौदी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ की पिछली फिल्म दिल बेचारा थी. इस फिल्म के साथ ही संजना संघी ने अपने करियर की शुरुआत लीड एक्ट्रेस के तौर पर की थी. ये फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया था और डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy birthday beautiful @saraalikhan95 ❤️🎈 Eat loads of pizza 🍕 Big hug ❤️

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

सैफ अब फिल्म बंटी और बबली के सीक्वल में काम कर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है और इस मूवी में सैफ, रानी मुखर्जी और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे सितारों के साथ नजर आएंगे. सैफ इसके अलावा फिल्म भूत पुलिस में भी काम कर रहे हैं. वे एमेजॉन प्राइम की एक वेबसीरीज को लेकर भी चर्चा में हैं.


 

Advertisement
Advertisement