कपूर और पटौदी खानदान में जैसे करीना कपूर खान सेल्फी क्वीन हैं वैसे ही सैफ अली खान की बहन सबा अली खान थ्रोबैक्स की क्वीन हैं. सबा अक्सर थोब्रैक फोटोज शेयर करती रहती हैं. सारा अली खान तो सबा की फेवरेट हैं. सारा की बचपन की फोटोज से सबा का इंस्टाग्राम भरा हुआ है.
सबा ने शेयर की सारा की फोटो
अब सबा ने सैफ और सारा की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. ये फोटो सारा के फर्स्ट बर्थडे की है. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल है. फोटो में सैफ और सारा की क्यूटनेस देखते ही बनती है. सारा के शरारती एक्सप्रेशन फैंस को बहुत पसंद आ रहे हैं.
फोटो शेयर करते हुए सबा ने लिखा- Munchkin madness....back on 😁😘 #familylove #niecelove❤️ #alwaysandforever #mondayfunday #saifalikhanpataudi #abba.
आगे सबा ने लिखा- Copyright: Me. अगर आप फोटो का इस्तेमाल करें तो टैग करें. वाटरमार्क...फोटो को खराब करता है. मैं इसे इस्तेमाल नहीं करती अगर मुझे करना नहीं पड़ता तो. विश्वास करें. बच्चों की अनसीन फोटो एंजॉय करिए.
K-pop बैंड का BTS फैनपेज बैन, अवैध रूप से करोड़ों रुपये जुटाने का आरोप
खतरों के खिलाड़ी-डांस दीवाने का स्पेशल एपिसोड, इस दिन होगा शूट!
सबा ने फोटोज पर लगाया वाटरमार्क
सबा ने अब फैमिली फोटोज पर वाटरमार्क लगाना शुरू कर दिया है. ऐसा उन्होंने फोटोज के सोशल मीडिया पर बिना सोर्स क्रेडिट के वायरल होने के बाद से किया है. एक फैन पेज ने सारा के बचपन की फोटो का इस्तेमाल किया जो सबा को पसंद नहीं आया था.
उन्होंने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की थी. सबा ने लिखा था- मेरे ओरिजनल फोटोग्राफ दूसरे अकाउंट पर बिना किसी क्रेडिट के इस्तेमाल करना बहुत गलत है. मैं सारा की बेबी फोटो अब शेयर नहीं करूंगी.