सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान आए दिन सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. इब्राहिम फिल्मी दुनिया में आने से पहले ही सोशल मीडिया स्टार बन गए हैं. स्टारकिड की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. तभी तो इब्राहिम को देख फैंस उनकी दीवानी हो जाती है.
इब्राहिम को फैंस ने घेरा, वीडियो वायरल
फैंस के इसी दीवानेपन का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें फैंस की भारी भीड़ ने स्टारकिड को घेर लिया है. रविवार को इब्राहिम को बांद्रा में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था. जैसे ही इब्राहिम रेस्टोरेंट से बाहर आए फैंस की भारी भीड़ और पैपराजी ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया. पर बिना किसी तरह की अफरा तफरी मचाए और आपा खोए इब्राहिम लोगों की भीड़ से चुपचाप अपनी गाड़ी की तरफ निकल गए. हालांकि उनके चेहरे पर स्ट्रेस साफ नजर आ रहा था.
Bharti Singh ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, दाढ़ी-मूंछों पर कमेंट करना पड़ा महंगा
इब्राहिम को देख फैंस का क्रेजीपन दिखाता वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इब्राहिम को देख वहां मौजूद बच्चियों की भीड़ उन्हें खींचने लगती हैं. इब्राहिम का ऐसा धैर्य देख लोग उनके मुरीद हो गए हैं. इब्राहिम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. जिस तरह उन्होंने बिना रिएक्ट किए एग्जिट किया है, वो लोगों को पसंद आ रहा है. इस आउटिंग के लिए इब्राहिम ने ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम वियर किया था. इब्राहिम हमेशा की तरह सुपर स्टाइलिश लगे.
जल्द बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू?
इब्राहिम, सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे हैं. इब्राहिम की बड़ी बहन सारा अली खान हैं. अपनी बहन की तरह इब्राहिम भी जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. इब्राहिम ने धीरूभाई अंबानी स्कूल से पढ़ाई की है. हायर एजुकेशन के लिए इब्राहिम लंदन गए थे. इब्राहिम के लुक्स उनके पापा सैफ अली खान से काफी मिलते जुलते हैं. इब्राहिम को एक्टिंग ही नहीं क्रिकेट का भी पैशन है.
वैसे फैंस की तरह हमें भी इब्राहिम अली खान के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार है.