scorecardresearch
 

सैफ अली खान ने बताया कैसा होगा Vikram Vedha में उनका किरदार, निभा रहे पुलिस अफसर का रोल

अब एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने अपने किरदार के बारे में बात की है. सैफ इस फिल्म में विक्रम का किरदार निभाते वाले हैं, जो एक पुलिस अफसर है. इससे पहले सैफ ने नेटफ्लिक्स की सीरीज सेक्रेड गेम्स में पुलिस अफसर का किरदार निभाया था. ऐसे में उन्होंने बताया कि विक्रम वेधा और सेक्रेड गेम्स के उनके किरदार में क्या अंतर है.

Advertisement
X
सैफ अली खान 
सैफ अली खान 
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सैफ अली खान बने पुलिसवाले
  • सैफ के साथ होंगे ऋतिक रोशन
  • सैफ ने बताया कैसा होगा रोल

सैफ अली खान साउथ की सुपरहिट फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं. विक्रम वेधा, मशहूर तमिल फिल्म है, जिसमें विजय सेतुपति और आर माधवन ने बढ़िया प्रदर्शन करके दिखाया था. इसके हिंदी रीमेक में सैफ अली खान के साथ ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. 

Advertisement

कैसा होगा सैफ का किरदार?

अब एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने अपने किरदार के बारे में बात की है. सैफ इस फिल्म में विक्रम का किरदार निभाने वाले हैं, जो एक पुलिस अफसर है. इससे पहले सैफ ने नेटफ्लिक्स की सीरीज सेक्रेड गेम्स में पुलिस अफसर का किरदार निभाया था. ऐसे में उन्होंने बताया कि विक्रम वेधा और सेक्रेड गेम्स के उनके किरदार में क्या अंतर है.

शर्लिन चोपड़ा का शिल्पा शेट्टी पर तंज,'साष्टांग प्रणाम करना आसान है, पोर्न की दुनिया से निकलो'

इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने कहा, 'मैं कहूंगा कि सरताज सिंह एक तरह का विक्टिम था, जिसे लगभग हर कोई थप्पड़ मारकर चला जाता था. वो थोड़े सुसाइडल फेज से उभरकर कुछ अलग ही चीज बना था. वह ईमानदार और परेशान इंसान था.' वहीं विक्रम के बारे में सैफ ने कहा, 'विक्रम एक बहुत मजबूत, सफल और समझदार आईपीएस अफसर जैसा है. वो बहुत डायनामिक और ताकतवर है.'

Advertisement

अगले साल आएंगी फिल्म

बता दें कि विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक को पुष्कर-गायत्री डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने ओरिजिनल तमिल फिल्म का निर्देशन किया था. इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर के महीने में UAE में शुरू होगी. विक्रम वेधा का रीमेक सितंबर 2022 में रिलीज होना तय हुआ है. फिल्म में ऋतिक रोशन संग काम करने के लिए सैफ अली खान काफी उत्साहित है. 

 

Advertisement
Advertisement