एक्टर सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है. हालांकि एक्टर के घर में घुसे हमलावर की पहचान हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में चोर को सीढ़ियों से उतरते हुए देखा गया. मुंबई पुलिस इस हाई प्रोफाइल केस को सुलझाने के लिए तत्परता से काम कर रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए 20 टीमों का गठन किया गया है. हर टीम को अलग-अलग टास्क मिला है. जानते हैं इस केस को लेकर और क्या नए अपडेट सामने आए हैं.
आरोपी को पकड़ने के लिए बनाई गईं 20 टीमें
हमलावर को धर दबोचने के लिए पुलिस अपने मुखबिरों के नेटवर्क का भी इस्तेमाल कर रही है. जांच करने वाली टीम टेक्निकल सपोर्ट का भी सहारा ले रही है. हमलावर को पकड़ने के लिए हर टेक्नीक का इस्तेमाल हो रहा है. ये भी पता लगाने की कोशिश हो रही है क्या आरोपी का कोई पिछला क्राइम रिकॉर्ड था.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जिसमें चोर सैफ पर हमले के बाद लकड़ी की छड़ी और लंबे हेक्सा ब्लेड को लेकर भागता हुआ दिख रहा है. ये फुटेज सुबह 2.33 मिनट की है. इसमें आरोपी का चेहरा साफ तौर पर नजर आया है. इमारत की छठी मंजिल पर सीढ़ियों से उतरते समय आरोपी भूरे रंग की कॉलर वाली टी-शर्ट और लाल गमछा पहने हुए दिखा.
मालूम हो, सैफ अली खान उस बिल्डिंग के 12वें फ्लोर पर रहते हैं. सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी है. जांच अधिकारियों का मानना है कि हमलावर ने सैफ के घर से भागने से पहले अपने कपड़े बदले थे. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सैफ के घर पर 56 साल की स्टाफ नर्स भी मौजूद थी. उसका नाम एलियामा फिलिप (Eliyama Philip) है. वो शिकायतकर्ता भी है. इस घटना में उसे ब्लेड से चोटें आई हैं. पुलिस ने नर्स फिलिप, घर में काम करने वाले स्टाफ, बिल्डिंग के गार्ड और बाकी लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं.
करीना का पहला रिएक्शन
सैफ पर हुए हमले के बाद करीना ने बीती रात सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर फैंस और मीडिया से धैर्य बनाए रखने को कहा था. एक्ट्रेस ने प्राइवेसी की मांग की. उन्होंने लिखा था- हमारे परिवार के लिए ये काफी चैलेंजिंग दिन रहा. हम अभी भी चीजों को प्रोसेस करने की कोशिश ही कर रहे हैं. सोच रहे हैं कि आखिर ये सब हो कैसे गया. इस मुश्किल समय में, मैं मीडिया और पैपराजी से गुजारिश करना चाहती हूं कि किसी भी तरह की अफवाह को न बढ़ाएं. साथ ही ऐसी कोई कवरेज न करें जो सही नहीं.
''हम आप सभी का कन्सर्न समझते हैं और चिंता भी करते हैं. जिस तरह से आप लोग लगातार अपडेट लेने की कोशिश कर रहे हैं, ये सबकुछ देखना हम लोगों के लिए बहुत बड़ी बात है. हमारी सेफ्टी को लेकर आप लोग जिस तरह से चिंतित हो रहे हैं, ये हमारे लिए बड़ी बात है. पर मैं आप सभी लोगों से गुजारिश करना चाहती हूं कि हम लोगों की बाउंड्री की इज्जत करें. हमें थोड़ा स्पेस दें, ताकि हमारा परिवार हादसे से बाहर निकल सके. चीजों को समझ सके. मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि आप इस सेंसिटिव समय में हम लोगों की मदद कर रहे हैं.''
सैफ पर धारदार हथियार से हुए 6 वार
16 जनवरी की रात सैफ अली खान के घर पर चोर ने घुसकर उनपर हमला किया था. चोर ने जेह के कमरे में सैफ पर चाकू से 6 बार वार किया. उसने नैनी से 1 करोड़ की मांग की थी. नैनी और चोर में बहसबाजी भी हुई. दोनों के बीच जब सैफ आए तो चोर ने एक्टर पर हमला किया. सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उनकी सर्जरी हुई. एक्टर की रीढ़ की हड्डी से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया. अब वो खतरे से बाहर हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. इस मुश्किल घड़ी में इंडस्ट्री के लोग और फैंस सैफ-करीना के साथ खड़े हैं.