
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए अटैक के बाद इंडस्ट्री में टेंशन का माहौल है. बीती रात चोर ने उनपर हमला किया. घर में घुसकर 6 बार चाकू से वार कर एक्टर को जख्मी किया, फिर वहां से रफूचक्कर हो गया. घायल हालत में सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. सर्जरी के बाद खतरे से बाहर हैं. इस हादसे के बाद बांद्रा की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं.
सैफ पर अटैक करने वाला हमलावर कौन था?
वो एक्टर के घर में कैसे घुसा?
क्या चोर ने पहले से एक्टर के घर में घुसपैठ करने की प्लानिंग कर रखी थी?
चोर बाहर से आया था या फिर सोसायटी में पहले से काम करता था?
क्या सैफ पर अटैक जानबूझकर किया गया था?
सैफ का घर 7वीं मंजिल पर है फिर कैसे उनके में चोर ने घुसपैठ की?
ऐसे तमाम सवाल हैं जिनके जवाब पुलिस ढूंढ़ रही है. इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं सैफ पर हुए हमले की पूरी डिटेल. रात 2 बजे से अभी तक क्या-क्या हुआ है.
आधी रात को सैफ पर हमला
बीती रात करीबन 2 बजे सैफ अली खान के घर पर एक चोर घुसा. इस दौरान कपल अपने दोनों बच्चों संग घर पर ही था. चोर ने घुसपैठ की और नौकरानी से बहस करने लगा. दोनों की आवाज सुन बच्चों की नैनी और सैफ जागे. सैफ ने नौकरानी और चोर के बीच हस्तक्षेप किया और बात को सुलझाने की कोशिश की. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सैफ और हमलावर के बीच हाथापाई हुई. गुस्से में आकर चोर ने सैफ पर चाकू से 6 बार वार किए. फिर वहां से भाग निकला. इस हादसे में मेड को मामूली चोट आई है.
सैफ को कहां लगी चोट?
एक्टर को गर्दन और रीढ़ में गहरी चोट लगी है. अस्पताल में सैफ की न्यूरो सर्जरी हुई है. जानकारी के मुताबिक, उनके शरीर से 2.5 इंच लंबा शार्प ऑब्जैक्ट निकाला गया है. इसे चाकू का टुकड़ा बताया जा रहा है. सर्जरी के बाद एक्टर को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है. रिकवरी को देखते हुए उन्हें 1-2 दिन में डिस्चार्ज करने का प्लान है.
डॉक्टर्स ने क्या कहा?
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉक्टर नरीज उत्तमानी के मुताबिक, सैफ की हड्डी में 2.5 इंच का टुकड़ा सर्जरी से निकाला गया है. कुल 6 घावों में से 2 जख्म गहरे हैं. जो कि गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास लगे हैं. न्यूरोसर्जन डॉक्टर नितिन डांगे ने बताया, 'सैफ को सुबह 3 बजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हमले में सैफ की रीढ़ में चाकू फंस गया था. शरीर से चाकू निकालने और स्पाइनल फ्लूइड के लीकेज को रिपेयर करने के लिए तुरंत सर्जरी की गई. सैफ के बाएं हाथ और गर्दन के दाएं तरफ दो गहरे घाव हैं. डॉक्टर लीना जैन और उनकी प्लास्टिक सर्जरी टीम ने इसे रिपेयर किया है.
इब्राहिम लेकर गए थे सैफ को अस्पताल
सैफ को घायल स्थिति में उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान लीलावती अस्पताल लेकर गए थे. क्योंकि घर पर ड्राइवर मौजूद नहीं था इसलिए इब्राहिम अपने पापा सैफ को ऑटो में बैठाकर अस्पताल लेकर गए थे. मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सैफ को परिवार और स्टाफ मेंबर हमले के बाद हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे. बुधवार को सैफ से अस्पताल में मिलने उनके बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम पहुंचे. करीना, करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी सैफ से मिले.
घर में आखिर कैसे घुसा चोर?
मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम सैफ के घर में काम करने वाले 5 स्टाफ मेंबर्स से थाने में पूछताछ की. डीसीपी दीक्षित गेडाम ने अभी तक की जांच को लेकर बताया कि उन्हें ये चोरी का मामला लगता है. आरोपी सीढ़ी के रास्ते घर में घुसा था. हालांकि अभी उसे पकड़ा नहीं गया है. मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आरोपी घर में हमले के कुछ घंटे पहले से ही मौजूद था. अब तक 25 से 30 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं. घटना से दो घंटे पहले की फुटेज में किसी को अंदर जाते हुए नहीं देखा गया. मेन गेट से कोई अंदर नहीं आया, ना ही फोर्स एंट्री के साइन हैं.
बांद्रा पुलिस ने बीएनएस की धारा 109 (हत्या की कोशिश) के साथ अन्य संबंधित धाराओं (जिसमें ट्रेसपासिंग भी शामिल है) के तहत मामला दर्ज किया है. सूत्रों का कहना है कि सैफ और हमलावर के बीच झड़प तैमूर-जेह के कमरे में हुई थी. सबसे बड़ा सवाल है कि वो तैमूर-जेह के कमरे तक चोर कैसे पहुंचा?
हादसे के वक्त कहां थीं करीना?
करीना और उनके दोनों बच्चे हादसे के वक्त घर पर ही मौजूद थे. एक्टर ने परिवार पर आंच भी नहीं आने दी. चोर के घुसपैठ करने से कुछ घंटों पहले करीना ने दोस्त सोनम-रिया कपूर और बहन करिश्मा संग डिनर पार्टी की थी. एक्ट्रेस ने इसकी फोटो इंस्टा पर शेयर की थी. लेकिन फिर कपल के साथ वो हुआ जिसकी उन्होंने कभी कल्पना नहीं की होगी. सैफ अपनों को बचाने के लिए रियल लाइफ हीरो की तरह खुद हमलावर से भिड़ गए. फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
नैनी ने दिया बयान, बताया रात 2 बजे क्या हुआ था
नैनी ने पुलिस को दिए बयान में रात में हुए वाकये को बताया, सैफ अली खान पर हमला करने से पहले चोर बच्चों के कमरे में गया. वहां पर आहट सुनकर मेरी आंख खुल गई. जब उसने आवाज की तो हमलावर ने उसे चुप रहने का इशारा किया. इसके बाद जैसे ही वो करीना के छोटे बेटे जेह की तरफ बढ़ा, मैंने उसे खींचा. हमलावर ने चाकू से वार किया. तब तक करीना, सैफ दोनों जाग गए थे. सैफ ने चीखकर पूछा कि ये क्या चाहता है तो चोर ने एक करोड़ की डिमांड की लेकिन सैफ से पैसे नहीं मांग. सीधा एक्टर पर चाकू से 6 बार वार किया.
सामने आई चोर की तस्वीर
सीसीटीवी फुटेज में करीना के घर से बाहर भागते हुए एक अनजान शख्स की तस्वीर सामने आई है. वो हमला करने के बाद सीढ़ियों से भागता हुआ नजर आ रहा है.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर क्या कहा...
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के आधार पर मुंबई को "असुरक्षित शहर" नहीं कहा जा सकता. गुरुवार को बांद्रा में सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा पर किए गए कटाक्ष का जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा, "केवल एक घटना के आधार पर यह कहना गलत है कि मुंबई एक असुरक्षित शहर है. मुंबई एक मेगासिटी और सबसे सुरक्षित शहर है."