scorecardresearch
 

Saif Ali Khan ने आदिपुरुष पर तोड़ी चुप्पी, बोले- अच्छी कोशिश थी, लेकिन बदकिस्मती है...

पिछले साल रिलीज हुई 'आदिपुरुष' में प्रभास ने भगवान राम और कृति सेनन ने सीता का रोल किया था. सैफ ने फिल्म में रावण का किरदार निभाया था. जनता ने इस फिल्म की, रामायण से छेड़छाड़ करने के लिए खूब आलोचना की थी.

Advertisement
X
'आदिपुरुष' में सैफ अली खान
'आदिपुरुष' में सैफ अली खान

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज के लगभग 9 महीने बाद अब इसपर बात की है. डायरेक्टर ओम राउत की रामायण पर बेस्ड फिल्म 'आदिपुरुष' में सैफ ने रावण का किरदार निभाया था. इस फिल्म की जनता ने जमकर आलोचना की थी और सैफ के किरदार को भी इसका शिकार होना पड़ा था. उनके लुक से लेकर, उनके डायलॉग तक का जनता ने खूब एक्स-रे किया था. 

Advertisement

अब आखिरकार सैफ ने इस फिल्म को लेकर बात की है. उन्होंने ये किरदार निभाने की अपनी चॉइस को लेकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वो अपने आप को इतना बड़ा स्टार नहीं मानते कि स्क्रीन पर कुछ भी कर के निकल जाएं. 

'फेल होने से डर नहीं लगना चाहिए'
फिल्म कम्पेनियन के साथ इंटरव्यू में सैफ ने कहा, 'मैं इतना बड़ा स्टार नहीं हूं कि कुछ भी कर के बच निकलूं.' उन्होंने बातचीत में आगे कहा, 'मैंने कभी खुद को एक स्टार की तरह नहीं देखा, और मैं ऐसा करना भी नहीं चाहता. मुझे स्टार होना पसंद है, मगर मैं किसी धोखे में नहीं रहना चाहता. मेरे पेरेंट्स बड़े स्टार हैं, लेकिन बहुत रियलिस्टिक, बहुत नॉर्मल हैं. जीवन में बहुत कुछ है जिसके लिए रियल रहना जरूरी है, मेरा फोकस हमेशा उसी पर रहा है... आईडिया ये है कि फेल होने से नहीं डरना चाहिए.' 

Advertisement

'आदिपुरुष' एक ब्रेव चॉइस थी
फेल होने के टॉपिक पर बात करते हुए सैफ ने आगे अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' का नाम लेते हुए कहा, 'लोग कहते हैं- 'ये बहादुर चॉइस थी...' लेकिन सैफ ने ये भी इशारा किया कि अपने इस रिस्क पर मिला रिएक्शन देखकर उन्हें बहुत ज्यादा खुशी नहीं मिली. उन्होंने आगे कहा, 'लोग रिस्क लेने की बात करते हैं, लेकिन अगर आप मुंह के बल गिरे चले जा रहे हैं, तो इसमें कोई रिस्क नहीं है. मगर आपके साथ ये भी थोड़ा तो होता ही है. आप उठकर कंधे झाड़ते हैं, खुद के लिए बुरा महसूस करते हैं, और कहते हैं- अच्छी कोशिश थी, लेकिन बदकिस्मती है, चलो अब अगली कोशिश पर चलते हैं.' 

16 जून 2023 को रिलीज हुई 'आदिपुरुष' में प्रभास ने भगवान राम और कृति सेनन ने सीता का रोल किया था. सैफ ने फिल्म में रावण का किरदार निभाया था. जनता ने इस फिल्म की, रामायण से छेड़छाड़ करने के लिए खूब आलोचना की थी. लोगों को फिल्म में रावण और हनुमान के किरदार पसंद नहीं आए थे. फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने बाद में एक इंटरव्यू में माना था कि इस फिल्म में उनसे गलती हुई थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement