एक्टर सैफ अली खान का फिल्मी करियर बुलंदियों पर चल रहा है. वेब सीरीज के दौर में सैफ का कद काफी ज्यादा बढ़ गया है. अब वे अपनी एक और नई वेब सीरीज तांडव की वजह से सुर्खियों में चल रहे हैं. उनकी ये नई वेब सीरीज बेहतरीन स्टार कास्ट से सजी दिख रही है. सीरीज में पहली बार सुनील ग्रोवर भी सैफ संग काम करने जा रहे हैं.
पटौदी पैलेस में हुई तांडव की शूटिंग
सुनील ग्रोवर ने तांडव सीरीज को लेकर कई ऐसी बताए बताई हैं जिन्हें जान आप भी हैरान रह जाएंगे. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सुनील ने बताया है कि तांडव के कुछ सीन्स की शूटिंग सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में भी हुई है. इस बारे में वे कहते हैं- सर्दियों के मौसम में हमने सीरीज के कई सीन तो पटौदी पैलेस में शूट किए थे. हम वहां पर क्रिकेट खेला करते थे. वो हमारा फेवरेट टाइमपास बन गया था.
Behind the scene #Tandav . pic.twitter.com/r5WYJbycmR
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) December 19, 2020
सुनील ने सैफ को बताया दोस्त
एक्टर के मुताबिक क्योंकि क्रिकेट हर कोई खेलता था, ऐसे में सेट पर सभी के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग बन गई थी. सुनील तो ये भी कहते हैं कि तांडव की वजह से उनकी सैफ अली खान से बहुत अच्छी दोस्ती हो गई. उन्होंने सैफ को एक बड़े दिल वाला इंसान बताया है. वैस कुछ समय पहले तांडव के सेट से एक फोटो वायरल भी रही थी. डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे बैटिंग कर रहे थे और सैफ अली खान विकेट कीपिंग करते दिख रहे थे. वो मैच भी पटौदी पैलेस में ही खेला गया था.
तांडव सीरीज की बात करें तो ये जनवरी 15 को रिलीज होने जा रही है. अमेजन पर रिलीज होने वाली इस बड़ी सीरीज में सैफ अली खान के अलावा कुमुद मिश्रा, कृतिका कामरा, डीनो मोरिया, गौहर खान भी अहम रोल निभा रहे हैं. 9 एपिसोड की सीरीज में राजनीति और उसके पीछे की रस्साकशी दिखाई जाएगी.