बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के अस्पताल से डिस्चार्ज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन लगता है ये जानकारी उन्हें आसानी से नहीं मिल पाएगी. बुधवार, 15 जनवरी को सैफ पर एक अज्ञात शख्स ने उनके ही घर में घुसकर हमला कर दिया था. हमलावर ने उनपर 6 बार चाकू से वार किया था. इसके बाद सैफ खुद ऑटो में बैठकर लीलावती अस्पताल पहुंचे थे, जहां उनकी सर्जरी हुई और फिलहाल वो स्पेशल रूम में भर्ती हैं.
फैंस सैफ की सलामती की दुआ मांग रहे हैं, और इंतजार में हैं कि कब एक्टर डिस्चार्ज होकर घर लौटेंगे. इंडिया टुडे/आजतक को सोर्स ने बताया कि सैफ अली खान के परिवार ने लीलावती अस्पताल की मेडिकल टीम से किसी भी तरह की जानकारी रिवील न करने की बात कही है. सैफ कब डिस्चार्ज होंगे इस पर भी कोई अपडेट्स जारी नहीं किया जा सकता, न ही अस्पताल किसी तरह का मेडिकल बुलेटिन पब्लिक में शेयर कर सकता है.
साथ ही खबर है कि सैफ की फास्ट रिकवरी को देखते हुए अस्पताल से उन्हें सोमवार को छुट्टी मिल सकती है. हालांकि उनके डिस्चार्ज की इन अटकलों पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है, लेकिन फैंस के लिए सैफ का ठीक होकर घर आना ही बड़ी बात है.
बता दें, हाल ही में करीना कपूर ने बांद्रा पुलिस को दिए बयान में कहा था कि जब हमला हुआ तो सैफ ने बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था. सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की. सैफ बीच में आए तो हमलावर जहांगीर (सैफ-करीना का छोटा बेटा) तक नहीं पहुंच पाया. करीना से पहले तैमूर-जेह की नैनी भी अपना बयान दर्ज करा चुकी हैं.
क्या है पूरा मामला?
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार 15 जनवरी की देर रात को एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से वार कर दिया था. मुंबई पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात शख्स एक्टर के घर में घुसा और वहां मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा. सैफ अली खान ने दोनों के बीच आकर शख्स को समझाने की कोशिश की. लेकिन गुस्से में शख्स ने सैफ अली खान पर ही अटैक कर दिया. दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. इसी दौरान उसने सैफ पर धारदार चीज से 6 बार वार किया.
इस हमले में बच्चों की नैनी भी घायल हुई. हमलावर के भाग जाने के बाद सैफ खुद तैमूर के साथ ऑटो में अस्पताल गए. उन्होंने गार्ड्स से स्ट्रेचर लाने को कहा और बताया कि मैं सैफ अली खान हूं. सैफ फिलहाल लीलावती अस्पताल के स्पेशल रूम में भर्ती हैं. उनकी सर्जरी हो चुकी है. डॉक्टर्स ने उनकी रीढ़ की हड्डी के पास से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला है.
आज तीसरा दिन है, लेकिन पुलिस अभी तक हमलावर की तलाश कर रही है. हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस ने 35 टीमें लगाई हैं.