एक्टर सैफ अली खान सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं. वे अपनी पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर की तरह लगातार सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर नहीं करते हैं. उन्हें सोशल मीडिया से दूरी बनाना ज्यादा ही पसंद है.
सैफ इस्तेमाल करते थे फेक अकाउंट
एक जमाने में सैफ सोशल मीडिया पर भी थे और फेक अकाउंट का भी इस्तेमाल करते थे. जी हां, सैफ अली खान जैसा स्टार एक वक्त फेक अकाउंट के जरिए सोशल मीडिया पर फैन्स से रूबरू होता था. एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने इस किस्से के बारे में बताया है. वे बताते हैं- कुछ साल पहले तक मैं सोशल मीडिया पर एक्टिव था. तब मैंने अपना नाम शकुन कोठारी रखा था. अब मालूम हो कि शकुन कोठारी सैफ की फिल्म बाजार का एक किरदार है. उस रोल को सैफ ने ही निभाया था. एक्टर के मुताबिक उन्होंने उस नाम से एक फेक अकाउंट बनाया था.
वैसे इंटरव्यू में सैफ ने इस बात का भी जिक्र किया है कि उन्हें ट्रोलिंग बिल्कुल भी सहन नहीं होती है. वे उन सभी चीजों को सिर्फ नजरअंदाज करना बेहतर समझते हैं. वे कहते हैं- मैं अभी सोशल मीडिया पर नहीं हूं लेकिन मुझे उस बारे सबकुछ पता है. मैंने तो अपना अकाउंट डिलीट किया था क्योंकि मैं गंदे कमेंट्स की वजह से परेशान हो गया था. मैं ज्यादा परेशान नहीं होना चाहता था,इसलिए इग्नोर करना शुरू कर दिया.
करीना की तारीफ में कहा ये
उस इंटरव्यू में सैफ ने अपनी पत्नी की जरूर तारीफ की है. उनके मुताबिक करीना तो मिस इंस्टाग्राम हैं. अब करीना सोशल मीडिया पर जितना एक्टिव हैं, उसे देखते हुए सैफ की उनके लिए ये उपाधि एकदम सटीक बैठती है.
मालूम हो कि सैफ और करीना के घर बहुत जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है. करीना दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. कुछ समय पहले सोशल मीडिया के जरिए इस खुशखबरी का ऐलान किया गया था.