scorecardresearch
 

Saif Ali Khan ने खत्म की 'आदिपुरुष' की शूटिंग, करीना कपूर ने किया रिएक्ट

आद‍िपुरुष एक मल्टी लैंग्वेज फिल्म है जिसे तमिल और हिंदी में शूट करने के बाद मलयालम, कन्नड़ आद‍ि भाषाओं में डब किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है.

Advertisement
X
सैफ अली खान-डायरेक्टर ओम राउत
सैफ अली खान-डायरेक्टर ओम राउत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सैफ ने खत्म की आद‍िपुरुष की शूट‍िंग
  • डायरेक्टर ने शेयर की रैप-अप की फोटोज
  • प्रभास-कृति सेनन संग साझा करेंगे स्क्रीन

सैफ अली खान अपनी अपकमिंग मूवी आद‍िपुरुष को लेकर चर्चा में हैं. अब उन्होंने अपनी इस फिल्म की शूट‍िंग पूरी कर ली है. डायरेक्टर ओम राउत ने फिल्म के रैप अप शेड्यूल से सैफ के साथ फोटोज शेयर की हैं. इनमें सैफ खुशी को बयां करते हुए पोज दे रहे हैं. सैफ का रैप अप शेड्यूल सेलिब्रेशन के साथ खत्म हुआ. 

Advertisement

ओम राउत ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर लिखा 'लंकेश का रैप अप हुआ. सैफ अली खान के साथ शूट करने में बहुत मजा आया.' इस पोस्ट पर सैफ की पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने रिएक्ट किया है. वे लिखती हैं- 'The best Duo...एप‍िक होने वाला है.' फैंस भी सैफ की शूट‍िंग खत्म होने से खुश हैं. अब उन्हें फिल्म से एक्टर्स का फर्स्ट लुक और इसकी रिलीज डेट के अनाउंसमेंट का इंतजार है. फैंस 23 अक्टूबर को फिल्म से जुड़ी अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. 

ऋतिक रोशन-रणबीर कपूर को मिलेंगे 75 करोड़ रुपये, 'रामायण' में निभाएंगे राम-रावण का किरदार

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Om Raut (@omraut)

रामायण पर आधार‍ित है फिल्म 

आद‍िपुरुष एक मल्टी लैंग्वेज फिल्म है जिसे तमिल और हिंदी में शूट करने के बाद मलयालम, कन्नड़ आद‍ि भाषाओं में डब किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. कहानी की बात करें तो यह एक माइथोलॉज‍िकल फिल्म है जो कि रामायण पर आधार‍ित है. 

Advertisement

'शमशेरा' के लिए Ranbir Kapoor ने सीखी घुड़सवारी, 80 घोड़ों के बीच किया फाइट सीन

प्रभास-कृति की जोड़ी, सैफ बने लंकेश 

फिल्म में प्रभास आद‍िपुरुष के किरदार में हैं, वहीं सैफ लंकेश का रोल निभाएंगे. एक्ट्रेस कृति सेनन सीता की भूमिका में नजर आएंगी. एक महान गाथा में तीन बेहतरीन कलाकारों को देखना वाकई दिलचस्प होगा. तानाजी में निगेट‍िव रोल प्ले कर लोगों का दिल जीत चुके सैफ इस बार आद‍िपुरुष में क्या कमाल दिखाएंगे, इसका भी लोगों को बेसब्री से इंतजार है. 

 

Advertisement
Advertisement