scorecardresearch
 

Saina Teaser: 'करछी-तवे की जगह पकड़ी मैंने तलवार', परिणीति का दमदार अंदाज

Saina teaser में टीजर में दिखाया गया है कि साइना नेहवाल ने उस दौर में अपनी पहचान बनाई है जब महिलाओं को पुुरुषों के बराबर नहीं देखा जाता था, जब 18 की उम्र में लड़कियों के हाथ पीले करने की होड़ रहती थी.

Advertisement
X
साइना में परिणीति चोपड़ा
साइना में परिणीति चोपड़ा

भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने कई मौकों पर देश का नाम रौशन किया है. अपने गेम से ना सिर्फ उन्होंने इंप्रेस किया है बल्कि विदेशी धरती पर भारत का परचम भी गर्व से लहराया है. अब उस स्टार खिलाड़ी पर बायोपिक बनाई गई है जिसमें एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को साइना नेहवाल का रोल दिया गया है. फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है.

Advertisement

साइना का टीजर रिलीज

टीजर में दिखाया गया है कि साइना नेहवाल ने उस दौर में अपनी पहचान बनाई है जब महिलाओं को पुुरुषों के बराबर नहीं देखा जाता था, जब 18 की उम्र में लड़कियों के हाथ पीले करने की होड़ रहती थी. लेकिन साइना की जिंदगी अलग थी, उनका अंदाज दूसरों से जुदा था. उन्होंने करछी-तवे की जगह हाथ में तलवार पकड़ी और बैडमिंटन के गेम में अलग ही इतिहास रच दिया. ओलंपिक में कांंस मैडल जीतने से लेकर दूसरे बड़े सम्मान मिलने तक, साइना ने अपने सफल करियर में काफी कुछ हासिल किया है.

परिणीति का दमदार अंदाज

वायरल टीजर में परिणीति ने साइना के उस जज्बे को बखूबी दिखाने की कोशिश की है. एक मौके पर तो वे कहती सुनाई दे रही हैं- सामने कोई भी क्यों ना हो, मैं तो मार दूंगी. अब असल में ये साइना नेहवाल का वो अंदाज है जिस वजह से उन्होंने हमेशा अपने विरोधियों पर एक मानसिक प्रेशर बनाया है. वे अपने गेम से भी हैरान करती हैं और अपने हाव-भाव से भी. वैसे साइना के टीजर को जरूर काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन जब परिणीति की फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था, तब सिर्फ और सिर्फ ट्रोलिंग देखने को मिली.

Advertisement

ट्रोल क्यों हुए थे मेकर्स?

मेकर्स की तरफ से जो पोस्टर रिलीज किया गया था, उसे देख दावे किए गए कि ये साइना नेहवाल नहीं बल्कि सानिया मिर्जा की बायोपिक है. वहीं पोस्टर में हाथों की जिस तरह की मुद्रा दिखाई गई थी, उसे देख भी यही कहा गया कि ये टेनिस का गेम है ना की बैडमिंटन का. उस ट्रोलिंग के बीच ही मेकर्स ने साइना का ये टीजर रिलीज कर तमाम आलोचनाओं पर विराम लगाने का काम किया है. अमोल गुप्ते के निर्देशन में बनी ये फिल्म इसी साल 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर काफी बज बन गया है.
 

Advertisement
Advertisement