scorecardresearch
 

16 साल की उम्र में दिलीप कुमार को दिल दे बैठी थीं सायरा, हर जनम में चाहती हैं एक्टर का साथ

सायरा बानो का जन्म 23 अगस्त, 1944 को उत्तराखंड के मसूरी में हुआ था. एक्ट्रेस ने 1961 में जंगली फिल्म से शम्मी कपूर के अपोजिट अपने करियर की शुरुआत की. मगर उन्होंने बाली उम्र में ही अपना दिल दिग्गज एक्टर और ट्रेजिडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार को दे दिया था.

Advertisement
X
दिलीप कुमार संग सायरा बानो
दिलीप कुमार संग सायरा बानो

एक्ट्रेस सायरा बानो 60-70 के दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. अपने समय की वो उन चुनिंदा एक्ट्रेस में शामिल थीं जो सभ्य शहरी लड़की के रोल में जितनी जंचती थीं उतनी ही आसानी से एक गांव की लड़की का रोल भी प्ले कर लेती थीं. वो भी विदेश से पढ़ाई कर के आने के बाद ही जब उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया और गांव की महिला के रोल कुछ फिल्मों में निभाए, तभी लोगों को इस बात का अंदाजा हो गया था कि एक्ट्रेस के अभिनय में काफी दम है. सायरा के जीवन में जिस शख्स का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा वो थे उनके पति दिलीप कुमार. सायरा के जन्मदिन पर बता रहे हैं दिलीप कुमार और उनके खूबसूरत रिश्ते के बारे में. 

Advertisement

सायरा बानो का जन्म 23 अगस्त, 1944 को उत्तराखंड के मसूरी में हुआ था. एक्ट्रेस ने 1961 में जंगली फिल्म से शम्मी कपूर के अपोजिट अपने करियर की शुरुआत की. मगर उन्होंने बाली उम्र में ही अपना दिल दिग्गज एक्टर और ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार को दे दिया था. फिल्मों में आते ही उन्होंने इस बात का मन बना लिया था कि उन्हें दिलीप कुमार के साथ फिल्म जरूर करनी है. 16 साल की उम्र से ही एक्ट्रेस सायरा बानो दिलीप साहब की मुरीद हो गई थीं. वे उनके साथ फिल्म में काम तो करना चाहती थीं साथ ही उनसे शादी करने की भी इच्छा रखती थीं. 

सुशांत की भांजी का पोस्ट- गुलशन मामा, आपका खून मेरी नसों में दौड़ता है, बेकार जाने नहीं दूंगी


CBI ने मुंबई पुलिस पर उठाए सवाल, क्रॉस चेक क्यों नहीं की पोस्टमार्टम रिपोर्ट?

Advertisement


दरअसल इसकी शुरुआत तब हुई जब सायरा बानो ने दिलीप कुमार की फिल्म आन देखी. इस फिल्म में वे दिलीप कुमार के अंदाज और अभिनय से इतनी प्रभावित हुईं कि वे अपना दिल दिलीप कुमार को दे बैठीं. उन्होंने दिलीप कुमार से साल 1966 में शादी कर ली. उस समय उनकी उम्र 22 साल की थी और दिलीप कुमार उस समय 44 साल के थे. यानी सायरा की उम्र के दोगुने. मगर दोनों का प्यार आज भी दुनिया के सामने एक मिशाल है. उन्होंने दिलीप साहब से साथ गोपी, सगीना और बैराग जैसी फिल्मों में काम किया. 

हर जनम में सायरा चाहती हैं दिलीप साहब का साथ

एक इंटरव्यू के दौरान दिलीप साहब के बारे में बात करते हुए सायरा ने कहा था कि- 'अगर मुझे एक और जिंदगी मिलती है तो मैं चाहूंगी मुझे यही जिंदगी फिर से मिले.' दिलीप कुमार और सायरा बानो मुंबई के बांद्रा में साथ रहते हैं. पिछले कुछ सालों से दिलीप कुमार बीमार चल रहे हैं और पत्नी सायरा बानो की देखरेख में हैं. सायरा बानो ने जीवन के 76 साल पूरे कर लिए हैं जबकी दिलीप कुमार 97 साल के हो चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement