scorecardresearch
 

Saira Banu ने बाहर निकलना, लोगों से मिलना किया बंद, बोलीं- साहब को जिंदगी में वापस चाहती हूं

दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के निधन के बाद से सायरा बानो काफी अकेली हो गई हैं. सायरा बानो ने बताया कि वे दिलीप कुमार के जाने के बाद हुए नुकसान से बाहर नहीं निकल पा रही हैं. उनके लिए अपने साहब के बिना जिंदगी जीना काफी टफ हो रहा है. इस फेज से सायरा कैसे बाहर निकलेंगी, ये उनके लिए बड़ी चुनौती है.

Advertisement
X
सायरा बानो-दिलीप कुमार
सायरा बानो-दिलीप कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2021 में हुआ था दिलीप कुमार का निधन
  • सायरा बानो को आज भी याद आते हैं दिलीप कुमार

7 जुलाई 2021 को बॉलीवुड को सबसे बड़ा झटका लगा था. इस दिन लेजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार का निधन हुआ. दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में दुनिया छोड़ जाना उनकी पत्नी सायरा बानो को हमेशा के लिए अकेला कर गया. सायरा ने एक इंटरव्यू में अपना हाल-ए-दिल बयां किया है. जहां सायरा ने अपनी जिंदगी में आए सूनेपन का जिक्र किया है.

Advertisement

अकेली हो गई हैं सायरा बानो

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सायरा ने बताया कि वे दिलीप कुमार के जाने के बाद हुए नुकसान से बाहर नहीं निकल पा रही हैं. सायरा बानो ने कहा- मैं काफी व्यथित हूं. इस नुकसान से बाहर नहीं निकल सकती. मैं कैसे इससे बाहर निकलू? मैं नहीं निकल सकती. मैं सब कुछ बहुत खुशी से कर रही थी. सब ठीक था, बस हम दोनों थे साथ में. मैं साहब के साथ घर पर रहना पसंद करती थी. खैर, मैं ना ही घूमने फिरने वाली इंसान हूं और ना ही मुझे पार्टी करना पसंद है.

कैसी बहू है आलिया? कब है शादी? Finally पहली बार Neetu Kapoor ने दिया जवाब
 

''आज मैं घर से बाहर नहीं निकलना चाहती. मुझे नहीं पता, शायद तब तक जब तक मैं व्यथित महसूस करूंगी. बाहर जाने का कोई मतलब ही नहीं. ऐसा नहीं है कि मैं खोया हुआ महसूस करती हूं. बस इतनी सी बात है कि मैं साहब को अपनी जिंदगी में बेसब्री से चाहती हूं. सच कहूं तो हां, मैं लोगों के साथ घुल मिल नहीं रही हूं. शायद सिर्फ अपने करीबी दोस्तों के साथ ही. मैं लकी हूं कि काफी सारे लोग मेरी चिंता करते हैं. लेकिन अभी के लिए मैं काफी सारा मेडिटेशन और प्रार्थना कर रही हूं. मुझे मालूम है मेरे जैसी परिस्थिति में और लोग भी रहे हैं और इस फेज से बाहर निकले हैं. लेकिन शायद मेरा जुड़ा काफी मजबूत है. साहब असाधारण इंसान थे.''

Advertisement

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding: इस शख्स की मानी बात, फिर Neetu Kapoor ने कंफर्म की रणबीर-आलिया की वेडिंग डेट
 

सायरा बानो की इस बात को सुनकर लगता है कि उनके लिए इस दर्द से बाहर निकलना काफी मुश्किल होगा. सायरा बानो और दिलीप कुमार का प्यार किसी मिसाल से कम नहीं. जिस तरह से बीमार दिलीप कुमार की सायरा देखभाल करती थीं, हर पल उनकी सेवा में लगी रहती थीं, ऐसा प्यार लोगों को नसीब नहीं होता. 

सायरा और दिलीप की अनोखी और अमर प्रेम कहानी को सलाम!


 

Advertisement
Advertisement