कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच कोरोना वैक्सीन लगाने की होड़ देशभर में बढ़ती नजर आ रही है. कोरोना के मामले पिछले कुछ समय में भले कम हुए हैं मगर कोरोना से खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है. ऐसे में लोग भी अपनी सुरक्षा के मद्देनजर कोरोना की वैक्सीन लगवा रहे हैं. कोरोना के चलते देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा है. महाराष्ट्र का नाम भी इसमें शामिल है जहां कोरोना के मामलों ने सबसे पहले रफ्तार पकड़ी थी. ऐसे में अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी कोविड वैक्सीन लगाने को लेकर काफी जागरूक नजर आ रही है. फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने भी इस संदर्भ में एक बड़ा फैसला लिया है.
प्रोडक्शन हाउस से जुड़े 500 लोगों को लगेगी कोरोना की वैक्सीन
पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो करीबी सूत्रों से ये सुनने में आया है कि दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला अपने प्रोडक्शन हाउस से जुड़ी कास्ट और क्रू को कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे. निर्माता ने निर्णय लिया है कि वे अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती, अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे, तारा सुतारिया की फिल्म तड़प और कभी ईद कभी दीवाली जैसी फिल्म की कास्ट और क्रू को कोरोना की वैक्सीन लगवाएंगे. यही नहीं साजिद ने यो ये भी डिसाइड किया है कि वे अपने ऑफिस के स्टाफ मेंबर्स और उनकी फैमिलीज को भी कोविड वैक्सीन लगवाएंगे. करीब 500 लोगों के इसमें शामिल होने का अनुमान है. सोमवार के दिन वैक्सीनेशन की इस प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा.
कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा जरूरी
लॉकडाउन की वजह से देशभर को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी काफी स्ट्रगल करना पड़ जाता है. पिछली बार ऐसा देखने को मिला था और इस बार तो हालात बद से बदतर हैं. शूटिंग रुक जाने से कई सारे लोगों के निजी जीवन पर भी असर पड़ा है. NGE के स्पोक्सपर्सन ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि - साजिद ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि शूटिंग करने के लिए सुरक्षित वातावरण बन सके. ऐसा तभी मुमकिन हो सकता है जब सभी को प्रॉपर वैक्सीन लगाई जाए.
ड्रग्स केस में NCB ने सुशांत राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को किया गिरफ्तार
अर्जुन कपूर ने खरीदा 4BHK घर, कीमत 20 करोड़ से ज्यादा, ऐसी है चर्चा
कई स्टार्स ने लगाई कोरोना वैक्सीन
बता दें कि कई सारे स्टार्स कोरोना की वैक्सीन लगवा भी रहे हैं. सोनू सूद, अनुभव सिन्हा, नगमा, सलमान खान, अनुपम खेर, जिम्मी शेरगल, अमिताभ बच्चन, दिलीप जोशी, धर्मेंद्र, सैफ अली खान, अनिल कपूर, संजय दत्त और नागार्जुन जैसे स्टार्स कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं.