एतिहासिक शो 'रामायण' को बनाने वाले रामानंद सागर की पोती साक्षी चोपड़ा आजकल सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं. इन दिनों वह भारत में हैं और मुंबई की सड़कों पर नजर अपने ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. दरअसल, साक्षी चोपड़ा को सोमवार के दिन मुंबई में स्पॉट किया गया. इस दौरान साक्षी के लुक ने खूब सुर्खियां बटोरीं.
वायरल हो रहा साक्षी का यह ग्लैमरस लुक
हल्के ब्राउन कलर में साक्षी ने बिकिनी पहनी हुई थी जो क्रोशिया से बनी थी. पूरी ड्रेस में जाल बुना हुआ है. टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करते हुए साक्षी चोपड़ा की कई फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. साक्षी पेशे से एक्ट्रेस और सिंगर हैं. साक्षी की स्टनिंग तस्वीरें फैन्स का ध्यान खींच रही हैं. अपनी बोल्डनेस के लिए साक्षी काफी मशहूर हैं. उनकी इंस्टा प्रोफाइल देख आप अंदाजा लगा लेंगे कि साक्षी कितनी फैशनेबल हैं.
साक्षी की बिकिनी तस्वीरों से लेकर सिजलिंग फोटोशूट्स सब वायरल होते हैं. ब्लॉन्ड हेयर, मिनिमल जूलरी के साथ साक्षी ने यह क्रॉशिया ड्रेस कैरी की हुई थी. साथ ही पारंपरिक लुक देने के लिए इन्होंने छोटी सी बिंदी लगाई हुई थी. साक्षी अपने इस लुक को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. एक यूजर ने लिखा, "इसको ठंड नहीं लगती क्या?" वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "मार्केट में नई उर्फी जावेद आई है." एक तीसरे यूजर ने लिखा, "इससे अच्छे टू पीस तो उर्फी पहनती है."
रामानंद सागर की पोती का ग्लैमरस लुक, मुंबई की सड़कों पर रिवीलिंग ड्रेस में हुईं स्पॉट
साक्षी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टा पर 526k फॉलोअर्स हैं. साक्षी की इंस्टा पर बिकिनी से लेकर टॉपलेस फोटो पोस्ट हैं. साक्षी के हुस्न का जलवा फैन्स पर खूब चढ़ा हुआ है. साक्षी अपने लुक्स के साथ एक्स्पेरिमेंट करने से जरा भी नहीं चूकती हैं. साक्षी को उनके बोल्ड लुक्स के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन साक्षी हेटर्स की परवाह नहीं करतीं.