पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म 'सलार' शुक्रवार सुबह से ही थिएटर्स में पहुंच चुकी है. KGF यूनिवर्स तैयार करने वाले प्रशांत नील ने ही 'सलार' भी डायरेक्ट की है. रिलीज से ठीक पहले फिल्म अक जो ट्रेलर आया उसने जनता को ये यकीन दिला दिया कि ये एक अलग लेवल की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होने वाली है.
'सलार' तेलुगू समेत कन्नड़, मलयालम, तमिल और हिंदी में भी रिलीज हुई है. हालांकि, हिंदी में फिल्म की रिलीज के सामने कई दिक्कतें आईं. शाहरुख खान की बॉलीवुड फिल्म 'डंकी' रिलीज होने से 'सलार' के लिए हिंदी मार्किट में स्क्रीन्स लपकना थोड़ा चैलेंजिंग हो गया. मगर गुरुवार रात तक फिल्म को मार्किट से भी पूरा सपोर्ट मिल गया और शुक्रवार सुबह 'सलार' हिंदी में भी ठीकठाक स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.
अब ट्रेड रिपोर्ट्स इशारा कर रही हैं कि एक समय कम स्क्रीन मिलने से हिंदी में ठंडी पड़ती नजर आ रही 'सलार', अब इस वर्जन में भी बड़ा धमाका करने वाली है.
'सलार' हिंदी की सॉलिड एडवांस बुकिंग
सैकनिल्क की रिपोर्ट बताती है कि 'सलार' के हिंदी वर्जन के लिए नॉर्मल 2डी वर्जन और IMAX वर्जन को मिलाकर, दो लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए हैं. इस सॉलिड एडवांस बुकिंग से प्रभास की फिल्म का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन 6 करोड़ के बहुत करीब पहुंचा है. इस एडवांस बुकिंग से अनुमान लगाया जा सकता है कि 'सलार' का हिंदी वर्जन पहले ही दिन थिएटर्स में 15 करोड़ रुपये के करीब नेट कलेक्शन कर सकता है. डाटा बताता है कि शुक्रवार को हिंदी में प्रभास की फिल्म को करीब 1500 शोज मिले हैं.
तारीफ से मिलेगी बड़ी कमाई
फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ बहुत पॉजिटिव है और इसमें प्रभास के काम के साथ-साथ अद्भुत एक्शन की जमकर तारीफ़ की जा रही है. जिस तरह का भौकाल थिएटर्स में 'सलार' ने जमाया है वो बताता है कि दोपहर बाद के शोज में भीड़ और बढ़ने वाली है. अगर प्रशांत नील के इस नए सिनेमेटिक संसार का क्रेज दर्शकों में अच्छे से फैल गया, तो बहुत मुमकिन है कि 'सलार' का हिंदी वर्जन तेजी से 20 करोड़ के काफी करीब पहुंच जाए.
शाहरुख की 'डंकी' विशुद्ध हिंदी फिल्म है और इसके मार्किट में बड़ा हिस्सा उत्तर भारत के थिएटर्स का है. लेकिन जिस तरह की तारीफ 'सलार' को मिल रही है, वो प्रभास की फिल्म को इन मार्केट्स में भी बराबर की टक्कर में ला सकती है. ये देखना दिलचस्प होगा कि हिंदी में प्रभास की 'सलार' पहले दिन कितना कलेक्शन लेकर आती है.