scorecardresearch
 

ऐतिहासिक होगी शाहरुख-प्रभास की टक्कर, इंडियन सिनेमा को सबसे कमाऊ दिन दिखाएंगी सलार और डंकी!

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' इस साल क्रिसमस वाले वीकेंड से पहले आ रही है. अब शाहरुख से टक्कर लेने, प्रभास भी अपनी फिल्म 'सलार' लेकर आ रहे हैं. दोनों ही बहुत बड़ी फिल्में हैं और दोनों में काफी कुछ दांव पर लगा है. दोनों फिल्मों का क्लैश इंडियन सिनेमा के लिए, एक दिन की सबसे बड़ी कमाई लेकर आ सकता है.

Advertisement
X
शाहरुख खान, प्रभास
शाहरुख खान, प्रभास

बॉलीवुड के लिए ये साल कैसा जा रहा है, इसकी गवाही देने वाला एक बहुत दिलचस्प फैक्ट है. हिंदी फिल्मों के इतिहास में, एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड इस साल 5 बार टूटा है. फिलहाल एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड, शाहरुख खान की 'जवान' के नाम है. रिलीज के चौथे दिन इस फिल्म ने 71.63 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. 

Advertisement

शाहरुख खान का ये तूफान अभी और भी कमाल करने वाला है. इस साल शाहरुख की दो फिल्में 'पठान' और 'जवान' बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का इतिहास बदल चुकी हैं. लेकिन इस साल अभी शाहरुख की एक और फिल्म रिलीज होनी बाकी है. राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख की फिल्म 'डंकी' पीछे साल अनाउंस हुई थी. तभी से इसकी रिलीज डेट 22 दिसंबर 2023 तय कर दी गई थी. लेकिन अब इस फिल्म के सामने बॉक्स ऑफिस पर एक और बहुत बड़ी फिल्म आने वाली है. 

प्रभास की 'सलार' जो पहले 28 सितंबर को रिलीज होनी थी, अब 22 दिसंबर को आ रही है. शुक्रवार को फिल्म के मेकर्स होम्बाले फिल्म्स ने नए पोस्टर के साथ ये रिलीज डेट कन्फर्म कर दी. 'डंकी' और 'सलार' दोनों ही बहुत बड़ी फिल्में हैं. इनका एक ही दिन रिलीज होना, ऑडियंस के लिए तो थिएटर्स में तगड़ी चॉइस लेकर आएगा ही, मगर इस दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस की मैक्सिमम लिमिट भी टेस्ट हो जाएगी. 

Advertisement

बहुत बड़ी फिल्में हैं 'सलार' और 'डंकी'
'सलार' की कमान, 'KGF' फ्रैंचाइजी डायरेक्ट कर चुके प्रशांत नील के हाथों में है. फिल्म के टीजर में ऐसे बहुत सारे हिंट मिल चुके हैं, जो बताते हैं कि प्रभास की फिल्म भी 'KGF' यूनिवर्स का हिस्सा है. ऊपर से 5 भाषाओं में रिलीज होने जा रही 'सलार' का बजट 200-250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. जबकि 'डंकी' की बात करें तो ये हिंदी सिनेमा के फैन्स के लिए एक बहुत बड़ी फिल्म है. 'मुन्नाभाई', '3 इडियट्स', 'पीके' और 'संजू' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर हिरानी, पहली बात शाहरुख के साथ काम कर रहे हैं. 

'जवान' में शाहरुख खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

हिरानी की फिल्में मजेदार कॉमेडी के साथ दमदार सोशल मैसेज लेकर आती हैं और जनता में उनकी फिल्मों का अलग ही क्रेज रहता है. 'डंकी' के हीरो शाहरुख खान इस साल शानदार फॉर्म में हैं. दो लगातार एक्शन फिल्मों के बाद उन्हें एक लाइट मूड वाली फिल्म में देखना जनता के लिए एक रिफ्रेशिंग अनुभव होगा. ऊपर से उनका फैनडम फिल्म के लिए अभी से क्रेजी है. 'डंकी' ही या 'सलार', दोनों फिल्में भारतीय बॉक्स ऑफिस को उसके पूरे पोटेंशियल तक ले जाने का दम रखती हैं. 

भारतीय सिनेमा के लिए सबसे कमाऊ दिन 
'डंकी' और 'सलार' मिलकर बॉक्स ऑफिस को ऐसे दिन दिखा सकते हैं, जो पहले कभी नहीं देखे गए. भारतीय सिनेमा को इस साल दो रिकॉर्डतोड़ कमाई वाले दिन मिले. 13 अगस्त और 15 अगस्त पूरे इंडियन बॉक्स ऑफिस के लिए लैंडमार्क दिन थे. इन दोनों दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मौजूद फिल्मों ने 150 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन का आंकड़ा पर किया. स्वतंत्रता दिवस वाले इस हफ्ते में 'गदर 2', 'OMG 2', 'जेलर' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भारत के थिएटर्स में चल रही थीं. 

Advertisement
'सलार' में प्रभास (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

रविवार और मंगलवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर मौजूद सभी फिल्मों ने मिलाकर 150 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया. इनमें तीन हॉलीवुड फिल्मों 'मिशन इम्पॉसिबल 7', 'ओपेनहाइमर' और 'बार्बी' कभी योगदान था. अब 'डंकी' और 'सलार' की रिलीज का पहला दिन, 22 दिसंबर भारतीय बॉक्स ऑफिस को अद्भुत कमाई दिखा सकता है. दोनों फिल्मों की ओपनिंग वाले दिन बॉक्स ऑफिस पर एक दिन का ग्रॉस कलेक्शन 200 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकता है. इस दिन बॉक्स ऑफिस पर ये दो बड़ी फिल्में तो धमाका करेगी ही, और हॉलीवुड की बड़ी सुपरहीरो फिल्म 'एक्वामैन 2' भी थिएटर्स में होगी. 

'सलार' और 'डंकी' जैसी दो विशाल फिल्में, भारतीय सिनेमा को शानदार दिन दिखाने वाली हैं. फिल्म शाहरुख और प्रभास भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं. बॉक्स ऑफिस पर जितना टेस्ट इन दोनों फिल्मों का होगा, उतना ही भारतीय ऑडियंस और थिएटर्स की कैपेसिटी का भी! 

Live TV

Advertisement
Advertisement