scorecardresearch
 

Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग पर पिता सलीम खान ने तोड़ी चुप्पी- वो बस पब्लिसिटी चाहते हैं

गैलेक्सी अपार्टमेंट में हुई फायरिंग के बाद घटना पर सलमान ने तो अभी तक कुछ नहीं बोला है. लेकिन उनके पिता सलीम खान का रिएक्शन जरूर आया है. उन्होंने फैंस को परेशान ना होने को कहा है. सलीम खान ने कहा- कुछ भी बताने को नहीं है. वो बस पब्लिसिटी चाहते हैं. परेशानी की कोई बात नहीं है.

Advertisement
X
सलीम खान-सलमान खान
सलीम खान-सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान पर एक बार फिर जानलेवा हमले की कोशिश हुई है. दो अज्ञात बाइकसवारों ने रविवार तड़के 4.50 बजे एक्टर के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की. 5 राउंड फायरिंग में 1 गोली नीचे गिरी. बाकी की 3 दीवार पर और एक गोली बालकनी के नेट को चीरते हुए घर के अंदर घुसी. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है. सलमान और उनका परिवार बिल्कुल ठीक है.

Advertisement

मगर इस घटना ने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. हर कोई सलमान को लेकर परेशान हो रहा है. फिल्मों और राजनीतिक जगत से एक्टर के करीबी लोग उनके घर मिलने पहुंच रहे हैं. इस पूरी घटना पर सलमान ने तो अभी तक कुछ नहीं बोला है. लेकिन उनके पिता सलीम खान का रिएक्शन आया है. उन्होंने फैंस को परेशान ना होने को कहा है. 

सलीम खान ने तोड़ी चुप्पी

CNN News18 से बातचीत में सलीम खान ने कहा- कुछ भी बताने को नहीं है. वो (गैंगस्टर्स) बस पब्लिसिटी चाहते हैं. परेशानी की कोई बात नहीं है. सलीम खान ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि सलमान को नुकसान पहुंचाने वाले उनके नाम से बस पब्लिसिटी कमाना चाहते हैं. सलीम खान हर मौके पर बेटे की ढाल बनकर खड़े रहे हैं. सलमान के करीबी दोस्त और राजनेता राहुल कनल ने भी उनसे मिलने के बाद उनकी खैरियत के बारे में पैप्स को बताया. उनका कहना है सलमान एकदम ठीक हैं. भाई को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. 

Advertisement

सलमान की बिल्डिंग में रहने वाले फिल्ममेकर ने क्या कहा?

इंडिया टुडे से बातचीत में डायरेक्टर प्रेम राज सोनी, जो कि उसी बिल्डिंग में रहते हैं, उन्होंने इस घटना पर रिएक्ट किया है. वो कहते हैं- सलमान बिल्कुल ठीक हैं. हमें पुलिस टीम पर भरोसा है. सभी चीजों का ख्याल रखा जा रहा है. चीजें कंट्रोल में हैं. घबराने की बात नहीं है. जब बिल्डिंग पर फायरिंग हुई हम सब डर गए थे. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो हमें अथॉरिटी पर भरोसा है. हम सब सेफ हैं.

किसने ली फायरिंग की जिम्मेदारी?
सलमान के घर पर हुई फायरिंग को लेकर एक फेसबुक पोस्ट सामने आया है. इसे अनमोल बिश्नोई के अकाउंट से किया गया है. दावा है गैलेक्सी अपार्टमेंट पर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने फायरिंग करवाई है. हालांकि आज तक इसकी पुष्टि नहीं करता है. पोस्ट में लिखा है- हम अमन चाहते हैं, जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही. सलमान खान हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो. यह पहली और आखरी वॉर्निंग है, इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी. और तुमने जिस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है उसके नाम के हमने दो जानवर पाले हैं. बाकी ज्यादा बोलने की हमको आदत नहीं है. लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गोल्डी बराड़ ग्रुप, काला जठेड़ी ग्रुप, रोहित गोदारा ग्रुप. 

Advertisement

सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गई

रविवार को हुई फायरिंग के बाद से सलमान की सुरक्षा और भी चौकस कर दी गई है. गैंगस्टर्स लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ बीते कई सालों से सलमान पर अटैक की कोशिश में लगे हैं. एक बार तो उन्होंने रेकी कर हत्या की पूरी साजिश कर ली थी. लेकिन आखिरी मौके पर पुलिस ने उस शख्स को पकड़ लिया था, जिसे सलमान की सुपारी दी गई थी. काला हिरण शिकार मामले में जबसे सलमान का नाम सामने आया है लॉरेंस उनके पीछे पड़ा है. उसका कहना है सलमान को मारना उसकी जिंदगी का लक्ष्य है.

Live TV

Advertisement
Advertisement