scorecardresearch
 

जब जावेद अख्तर ने अचानक किया था सलीम खान से अलग होने का फैसला, राइटर ने सुनाया किस्सा

बॉलीवुड में 70 का दशक सलीम जावेद का माना जाता है. तब ऑडियंस उन्हीं के नाम को देखकर फिल्में देखने आया करती थीं. लेकिन एक समय के बाद इस जोड़ी ने अलग होने का फैसला किया जिसका कारण किसी को भी नहीं पता था. अब सलीम खान ने इस पार्टनरशिप के टूटने की कहानी सुनाई है.

Advertisement
X
सलीम खान, जावेद अख्तर
सलीम खान, जावेद अख्तर

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अंदर आज के समय में बहुत कम ऐसे राइटर्स हैं जिनका हम नाम जानते हैं. अगर हमें पता लगाना होता है कि किसी फिल्म को किस राइटर ने लिखा है, तो हम सीधा उसके बारे में गूगल करते हैं. लेकिन बॉलीवुड में एक दौर ऐसा था जब सिर्फ राइटर्स के नाम पर ऑडियंस फिल्में देखने आया करती थीं. 70 के दशक ने हिंदी सिनेमा को सलीम-जावेद की जोड़ी से नवाजा जिन्होंने आगे चलकर कई बड़ी सुपरहिट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिलिवर की. 

Advertisement

क्यों टूटी सलीम-जावेद की जोड़ी? सालों बाद मिला जवाब

ये जोड़ी एक के बाद एक बड़े कारनामे कर रही थी. लेकिन एक समय के बाद दोनों ने अपनी साझेदारी को खत्म करने का फैसला किया जिससे हर तरफ हड़कंप मच गया. बॉलीवुड का हर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर इस खबर से चौंक गया था. किसी को भी उनके अलग होने का कारण नहीं पता था. लेकिन अब कई सालों के बाद, सलीम खान ने जावेद अख्तर संग अपनी पार्टनरशिप टूटने का असली कारण शेयर किया है.

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान सलीम खान ने कहा, 'जब मुझे भी कभी समझ नहीं आया कि हम अलग क्यों हुए, तो मैं कैसे किसी को समझा सकता हूं? एक दिन उन्होंने अचानक कहा कि वो अलग होना चाहते हैं. हम दोनों सुबह से रात तक साथ काम किया करते थे. जब उन्होंने कहा कि मैं अलग होना चाहता हूं, तो मुझे लगा कि शायद मैंने ठीक से उनकी बात नहीं सुनी. लेकिन वो कहना चाह रहे थे कि अब ये पार्टनरशिप आगे नहीं चल सकती. मैंने उन्हें कहा कि आप ये बात काफी समय से सोच रहे होंगे, ये अभी सोचा हो ऐसी बात तो नहीं है. उन्होंने बताया कि वो इसके बारे में काफी समय से सोच रहे थे.'

Advertisement

जावेद अख्तर ने खत्म की थी सलीम खान संग अपनी पार्टनरशिप

सलीम खान ने आगे ये भी बताया कि उन्होंने कभी जावेद अख्तर से इस पार्टनरशिप को तोड़ने का कारण नहीं पूछा. उन्होंने कहा, 'मैंने जैसी ही ये बात सुनी, मैं खड़ा होकर घर की तरफ निकलने लगा. जावेद साहब मुझे गाड़ी तक छोड़ने आ रहे थे लेकिन मैंने उन्हें रोका और बोला कि मैं अपना ध्यान खुद रख सकता हूं. मेरे मन में कभी उनके लिए कढ़वाहट नहीं पैदा हुई. हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं थी. वो सिर्फ एक पार्टनरशिप थी जो उस दिन टूटी और किसी को भी पता नहीं चला कि ये क्या और क्यों हुआ.'

'मैंने जावेद साहब से कभी दोबारा नहीं पूछा कि ये क्यों हुआ. जब ये हो ही गया तो पूछने का क्या ही मतलब था. उन्होंने अपनी फिल्में अलग से की, उस घटना के बाद उनकी कई सारी फिल्मों की अनाउंसमेंट हुई.' कुछ महीनों पहले सलीम-जावेद पर एक डॉक्यूसीरीज भी रिलीज हुई थी जिसमें उनकी जोड़ी की लेगेसी को एन्जॉय किया गया था. उसी के अंत में उनकी जोड़ी के उस दौर को भी याद किया गया जब वो दोनों अलग हुए थे. सलीम-जावेद ने एकसाथ करीब 24 फिल्में साथ लिखी थीं जिसमें से 20 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थीं. उन फिल्मों में 'जंजीर', 'दीवार', 'शोले', 'डॉन', 'काला पत्थर', 'दोस्ताना' जैसी सुपरहिट्स शामिल हैं.  

Live TV

Advertisement
Advertisement