बॉलीवुड एक्टर सलमान खान बीते रविवार को मुंबई लौटे हैं वे कई दिनों से ओवरसीज शूटिंग पर थे. वे टाइगर 3 के शूट में बिजी थे. मुंबई लौटकर वे बिग बॉस 15 का ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड शूट करेंगे. एयरपोर्ट पर दिखा सलमान का लुक वायरल हो रहा है.
सलमान खान के मास्क ने खींचा फैंस का ध्यान
सलमान ने ब्लैक टीशर्ट, ओपन ब्लू शर्ट, रिप्ड डेनिम जींस, राउंड हैट पहनी थी. ये तो ठीक था लेकिन फैंस का ध्यान सलमान खान के आउटफिट ने नहीं बल्कि उनके मास्क ने खींचा. सलमान ने कस्टमाइज मास्क पहना हुआ था. मास्क के ऊपर SK लिखा हुआ था. लेकिन नोटिस करने वाली बात ये थी कि SK उल्टा दिख रहा था.
Bigg Boss 15 में एंट्री से पहले फेमस सिंगर Afsana Khan को आया पैनिक अटैक, वापस लौटीं पंजाब!
ऐसे में लोगों को समझ नहीं आ रहा कि सलमान खान ने उल्टा मास्क पहना है या फिर SK मास्क में उल्टा ही लिखा हुआ है. इस मास्क को Studio6 Jewel ने डिजाइन किया था. मास्क का डिजाइन फैंस को कंफ्यूज कर गया. वैसे सलमान खान का ये डैशिंग लुक छाया हुआ है. एयरपोर्ट पर सलमान खान का टशन देखने लायक था.
कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देख उड़े नीरज चोपड़ा के होश, फिर किया भाला फेंक भांगड़ा
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने रूस, तुर्की, ऑस्ट्रिया में कटरीना कैफ संग फिल्म की शूटिंग की. सलमान सोशल मीडिया पर शूटिंग की तस्वीरें भी शेयर करते हैं. इस मूवी में इमरान हाशमी निगेटिव रोल में दिखेंगे. सलमान खान मुंबई में बिग बॉस का 15वां सीजन होस्ट करेंगे. शो को वे पिछले 1 दशक से होस्ट कर रहे हैं. सलमान खान अब शो का 12वां सीजन होस्ट करेंगे. 2 अक्टूबर से बिग बॉस का प्रीमियर होगा. खबरें हैं कि सलमान खान 1 अक्टूबर को प्रीमियर नाइट की शूटिंग करेंगे.