
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने का 'दबंग' अंदाज सिर्फ उनकी फिल्मों तक ही नहीं सीमित है. रियल लाइफ में भी इंडस्ट्री के 'भाईजान' अपनी बात रखने में किसी संकोच से काम नहीं लेते. बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार हिट्स देने के साथ ही, सलमान बतौर होस्ट भी कमाल का माहौल बनाते हैं. इसकी एक गवाही भले उनका पॉपुलर शो 'बिग बॉस' हो, मगर उनका ये अंदाज अवार्ड शोज में भी खूब नजर आता रहा है.
अब सलमान एक बार फिर से एक अवार्ड शो होस्ट करने जा रहे हैं. वो हाल ही में इसी अवार्ड शो के लिए हो रही एक प्रेस कांफ्रेंस का हिस्सा बने. लेकिन अवार्ड शो होस्ट करने जा रहे सलमान ने, बॉलीवुड अवार्ड्स पर ही कुछ ऐसा कह डाला कि अवार्ड ऑर्गनाइज करने वालों के लिए 'कलेजा मुंह को आ गया' मोमेंट हो गया. सलमान का अवार्ड्स शो से नोंकझोंक का ये रिश्ता बहुत पुराना है. 90s में भी सलमान ने अवार्ड शोज को लेकर एक तमतमाता हुआ जवाब दिया था. आइए बताते हैं सलमान और बॉलीवुड अवार्ड शोज के इस अनोखे रिश्ते के बारे में:
सलमान ने ऐसे खोली अवार्ड शोज की पोल!
जिस अवार्ड शो को सलमान होस्ट करने जा रहे हैं, उसी के प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बॉलीवुड अवार्ड्स की पोल खोलनी शुरू कर दी. सोशल मीडिया पर इस प्रेस कांफ्रेंस के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें सलमान कह रहे हैं कि बॉलीवुड अवार्ड्स अब उतने जेनुइन नहीं रहे. उन्होंने मीडिया के सामने ही कहा, 'ये नहीं है तो इसको देदो, उसने परफॉर्म किया उसको देदो. जो एक ऑरिजिनैलिटी, एक अवार्ड का हुआ करता था वो खो गया.' लेकिन लोग तब हैरान रह गए जब सलमान ने इस अवार्ड शो के ऑर्गनाइजर्स में से एक का नाम लेकर कहा, 'इनके करीब कोई है तो उसको धड़ाधड़ अवार्ड मिले जा रहे हैं. ये सब बहुत...' सलमान की बात के बीच में जब एक जर्नलिस्ट उनसे सहमत होते दिखे, तो उन्होंने जोर देकर कहा, 'हां... हुआ है.'
जब अवार्ड शो से सलमान का मन हुआ खट्टा!
बॉलीवुड अवार्ड शोज पर सलमान का ये गुस्सा शुरू होने का किस्सा 1990 का है. एक पॉपुलर बॉलीवुड अवार्ड शो में 'बेस्ट एक्टर' कैटेगरी में सलमान को, 'मैंने प्यार किया' के लिए नॉमिनेशन मिला था. इसी कैटेगरी में जैकी श्रॉफ को भी 'परिंदा' के लिए नॉमिनेशन दिया गया था. बुधवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में सलमान ने ये किस्सा भी बताया. सलमान ने बताया कि उन्हें ये कहकर इन अवार्ड्स में बुलाया गया था कि उन्हें अवार्ड दिया जाएगा. 'तो मैं वहां अपने पिताजी के साथ गया. उन्होंने एक सूट पहना था, मेरा पूरा परिवार वहां गया था. खूबसूरत... और फिर नॉमिनेशन अनाउंस हुए. 'बेस्ट एक्टर गोज टू सलमान खान... मैं खड़ा हुआ. फिर एक और नाम लिया गया... और अवार्ड जैकी श्रॉफ को मिला. मैं अवार्ड लेने जाने वाला था, तो मेरे पिताजी ने कहा- ये क्या है?!'
सलमान ने बताया कि उस रात वो पहली बार (अवार्ड्स के स्टेज पर) परफॉर्म करने वाले थे. लेकिन अवार्ड न मिलने के बाद उन्होंने पीछे जा कर कह दिया 'मैं ये नहीं करूंगा क्योंकि ये ठीक नहीं हुआ. मतलब जैकी को अवार्ड मिला. 'परिंदा' में उन्होंने बेहतरीन काम किया, लेकिन आपको मेरे साथ ये नहीं करना चाहिए था.' सलमान ने बताया कि पहले वो फ्री में परफॉर्म करने वाले थे लेकिन जब उन्होंने परफॉर्म करने से ही मना कर दिया, तो उन्हें राजी करने के लिए एक फीस ऑफर की गई. इसके बाद भी जब वो नहीं माने, तो इस फीस को पांच गुना बढ़ा दिया गया और कहा गया 'ये किसी को मत बताना.' हालांकि इसी अवार्ड शो में सलमान को, 'मैंने प्यार किया' के लिए ही 'बेस्ट डेब्यू' (मेल) कैटेगरी में अवार्ड मिला था.
सलमान ने 90s में भी लगाई थी अवार्ड शोज की क्लास!
1998 के एक इंटरव्यू में भी सलमान ने बॉलीवुड अवार्ड्स को बहुत खरी खोटी सुनाई थी. इस इंटरव्यू के कुछ पुराने वीडियो अब भी इंटरनेट पर मिल जाते हैं. इस इंटरव्यू में सलमान ने कहा था, 'मुझे लगता है कि जिन लोगों को खुद पर कॉन्फिडेंस नहीं है, उन्हें अवार्ड की जरूरत होती है.' सलमान ने कहा था कि वो ऐसा कोई 'स्टुपिड' अवार्ड लेने कभी नहीं जाएंगे, लेकिन नेशनल अवार्ड मिले तो लेने जरूर जाएंगे क्योंकि वो 'प्रतिष्ठित' है. उनका कहना था कि जो मैगजीन स्टार्स के इंटरव्यू और ताकत पर चल रही हैं वो बुलाकर अवार्ड देती हैं, और एक्टर्स 'इडियट्स की तरह' सूट-बूट पहनकर बैठते हैं, अवार्ड लेते हैं. सलमान ने यहां तक कह दिया था कि 'ये ऐसा है जैसे कल को मेरा ड्राईवर स्पॉटबॉय या मेकअप मैन कहेगा- बाबा आज हम आपको अवार्ड देते हैं.'
अवार्ड शोज में सलमान का क्रांतिकारी कदम और पहली बार होस्ट बनना!
सलमान की बॉलीवुड अवार्ड्स से नाराजगी तो आप अब समझ ही चुके होंगे. लेकिन इस नाराजगी के चलते सलमान ने एक ऐसा कदम उठाया जो अवार्ड शोज में परफॉर्म करने वाले एक्टर्स के लिए 'क्रांतिकारी' से कम नहीं कहा जा सकता. इस बात का खुलासा 2008 में, अनिल कपूर ने किया था. सलमान, अवार्ड शो पर परफॉर्म करने के लिए फीस चार्ज करने वाले पहले एक्टर हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान के शो पर पहुंचे अनिल ने ये खुलासा किया था. उन्होंने यह भी बताया था कि अवार्ड्स के लिए फ्री में परफॉर्म करने वाले पहले स्टार वो थे, जबकि सलमान ने पहली बार इसके लिए फीस चार्ज की थी. कई साल अवार्ड शोज से दूर रहने वाले सलमान, 2013 में पहली बार किसी अवार्ड शो के होस्ट बने थे.
अवार्ड्स में विश्वास नहीं, फिर क्यों बनते हैं होस्ट, करते हैं डांस?
यहां तक पढ़ने के बाद किसी के मन में भी एक सवाल आ सकता है कि जब सलमान को बॉलीवुड अवार्ड्स से इतनी चिढ़ है तो वो इनमें होस्ट क्यों बनते हैं? या फिर वो अवार्ड शोज में परफॉर्म क्यों करते हैं? दरअसल, सलमान उतने उलझे हुए हैं नहीं जितने लगते हैं. उनके शब्दों में इस सवाल का जवाब बहुत सिंपल है- 'क्योंकि मुझे एक तरह से खड़े रहने के पैसे मिलते हैं!'
2017 में सलमान ने एक और पॉपुलर बॉलीवुड अवार्ड्स की प्रेस कांफ्रेंस में ये जवाब दिया था. इस बातचीत में उन्होंने अपने डांस स्किल पर भी हंसते हुए कमेन्ट किया था. सलमान ने बताया कि वो बेस्ट डांसर तो नहीं हैं मगर ऑर्गनाइजर उन्हें 'भारी चेक' देने के लिए तैयार रहते हैं. उन्होंने कहा था, 'इतने बुरे परफॉरमेंस के बाद भी, वो मुझे पैसे दे रहे हैं. मुझे ये करने में बहुत खुशी होती है. ये ऐसा है जैसे मुझे वहां खड़े रहने के पैसे मिल रहे हैं.'
सलमान को मिले बॉलीवुड अवार्ड्स
'दबंग' खान को भले बॉलीवुड अवार्ड्स से खास प्यार न हो लेकिन उन्हें भी कई बार ये बॉलीवुड अवार्ड्स मिल चुके हैं. 'मैंने प्यार किया' के लिए बेस्ट डेब्यू के अलावा, उन्हें 'कुछ कुछ होता है' के लिए 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर' का अवार्ड भी मिला है. उन्हें 'बजरंगी भाईजान' 'एक था टाइगर' और 'दबंग' के लिए कई बॉलीवुड अवार्ड्स में 'बेस्ट एक्टर' अवार्ड मिल चुका है. सलमान को खुद एक्टिंग के लिए तो नेशनल अवार्ड कभी नहीं मिला, लेकिन डायरेक्टर कबीर खान के साथ उनकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को जरूर नेशनल अवार्ड मिला है.
स्टेज के पीछे ही नहीं, स्टेज पर भी सलमान के विवाद!
सलमान और अवार्ड शोज का ये 'लव-हेट' रिलेशनशिप सिर्फ होस्ट करने या अवार्ड जीतने तक ही सीमित नहीं है. बल्कि जब सलमान होस्ट बने तो मंच से उनके कुछ प्रैंक और बिंदास जोक्स का भी कई बार असर बहुत अच्छा नहीं रहा, और ये विवाद का हिस्सा बन गए. एक बड़े अवार्ड शो पर मशहूर बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का सलमान के साथ पंगा बहुत चर्चा में रहा था. अवार्ड जीतने पर जब सलमान ने स्टेज से अरिजीत का नाम अनाउंस किया तो वो झपकी लेते मिले थे.
जब लोगों ने जगाकर उन्हें अवार्ड लेने भेजा तो उन्होंने चप्पल पहनी थी. इस बात पर इशारा करते हुए सलमान ने जोक किया और अरिजीत की झपकी लेने वाली बात छेड़ दी. मौके पर अरिजीत के मुंह से निकल गया कि 'आप लोगों ने सुला दिया.' रिपोर्ट्स बताते हैं कि सलमान को ये बात बहुत नागवार गुजरी और वो अरिजीत से खफा हो गए. बाद में अरिजीत ने इसके लिए सलमान से पब्लिकली माफ़ी भी मांगी थी. इसी तरह एक अवार्ड शो में म्यूजिक कम्पोजर मिथुन सहारा से सलमान की स्टेज पर ही बहस हो गई थी.
सलमान का अवार्ड शोज से ये रिश्ता हमेशा फैन्स के लिए बहुत मसाला लेकर आता है. इस बार भी जब सलमान ने अवार्ड शोज की पोल खोली तो सोशल मीडिया पर उनके फैन्स को बहुत मजा आया. प्रेस कांफ्रेंस में सलमान के तेवर तो यही इशारा करते हैं कि वो भले अवार्ड्स शो के स्टेज पर आने लगे हों, मगर ये अवार्ड्स अभी भी उनकी समझ से बाहर ही हैं!