scorecardresearch
 

फिर 'गर्लफ्रेंड' Iulia Vantur संग स्पॉट हुए Salman Khan, साथ में नहीं दिया पोज

इन दिनों सलमान और यूलिया की ये नई इक्वेशन पैपराजी के सामने देखने को मिल रही है. जहां वे साथ आते हैं लेकिन मीडिया को अलग अलग पोज देते हैं. अब इसके पीछे क्या वजह है, इसकी वजह तो वो ही बेहतर बता सकते हैं. सलमान खान और यूलिया के काफी वक्त से डेट करने की खबरें हैं.

Advertisement
X
यूलिया वंतूर-सलमान खान
यूलिया वंतूर-सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिवाली पार्टी में शामिल हुए सलमान-यूलिया
  • सलमान-यूलिया ने साथ में नहीं दिए पोज

बॉलीवुड में दिवाली सेलिब्रेशन की शुरुआत हो चुकी है. बीती रात डायरेक्टर रमेश तौरानी ने अपने घर पर दिवाली पार्टी रखी. जहां बी-टाउन के नामी सितारे पहुंचे थे. इस पार्टी की शान बढ़ाने सलमान खान भी पहुंचे. उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी पार्टी में नजर आईं.

Advertisement

सलमान-यूलिया ने साथ में नहीं दिया पोज
सलमान खान और यूलिया वंतूर को बीती रात रमेश तौरानी के घर दिवाली पार्टी में पहुंचते हुए देखा गया. पार्टी में दोनों ने अलग अलग एंट्री ली. उन्होंने मीडिया को साथ में पोज भी नहीं दिए. पिछले दिनों दोनों आयुष शर्मा की बर्थडे पार्टी में साथ पहुंचे थे. लेकिन यहां भी उन्होंने साथ में पैपराजी को पोज नहीं दिए थे. गाड़ी से निकलने के बाद यूलिया सीधे वेन्यू में जाती दिखीं. वहीं सलमान मीडिया को पोज दे रहे थे. 

शाहिद कपूर को यह पोस्ट करना पड़ गया महंगा, पत्नी मीरा ने दी चेतावनी
 

इन दिनों सलमान और यूलिया की ये नई इक्वेशन पैपराजी के सामने देखने को मिल रही है. जहां वे साथ आते हैं लेकिन मीडिया को अलग अलग पोज देते हैं. अब इसके पीछे क्या वजह है, इसकी वजह तो वो ही बेहतर बता सकते हैं. सलमान खान और यूलिया के काफी वक्त से डेट करने की खबरें हैं. उन्होंने अपने रिलेशन को कंफर्म नहीं किया.

Advertisement

दिवाली पार्टी में लगना चाहती हैं 'ग्लैमर क्वीन' ट्राई करें सेलेब्स के ये खास ट्रेडिशनल लुक्स
 

बात करें, रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी की तो, यहां सलमान खान ब्लैक शर्ट, जीन्स में दिखे. वहीं यूलिया ब्लैक कलर की साड़ी में स्टनिंग लगीं. इस दिवाली पार्टी में आयुष शर्मा, अतुल अग्निहोत्री, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, एकता कपूर, बॉबी देओल, तुषार कपूर, मिजान जाफरी, साकिब सलीम, आफताब शिवदसानी भी स्पॉट किए गए.

Advertisement
Advertisement