scorecardresearch
 

Mrunal Thakur के वजन ने बिगाड़ी बात, वरना मिल जाता Salman Khan की सुल्तान में काम

सलमान कहते हैं कि ये मुझसे मिलने के लिये आईं थीं. अली अब्बास जफर लेके आये थे इनको. इसके बाद उन्होंने आगे कारण बताते हुए कहा कि 'उस वक्त ये पहलवान टाइप नहीं लग रहीं थीं.' सलमान की बात सुनने के बाद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं. मृणाल ठाकुर ने बताया कि उस समय उन्होंने काफी वजन घटा लिया था.

Advertisement
X
 मृणाल ठाकुर, शाहिद कपूर
मृणाल ठाकुर, शाहिद कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस 15 के सेट पर पहुंचे शाहिद-मृणाल
  • इस फिल्म में सलमान की एक्ट्रेस होती मृणाल
  • पर क्यों नहीं बन पाई बात?

आज कल शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर जोर-शोर से अपनी फिल्म जर्सी का प्रमोशन करने में लगे हैं. इसी सिलसिले में दोनों स्टार्स बिग बॉस 15 के सेट पर पहुंचे. वीकेंड का वार एपिसोड में शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर ने मिल कर सलमान खान के साथ खूब मस्ती-मजाक किया. इस दौरान शो के होस्ट सलमान ने मृणाल ठाकुर को लेकर बड़ा खुलासा भी किया है. शो पर सलमान खान ने बताया कि वो मृणाल ठाकुर के साथ एक फिल्म करने वाले थे, लेकिन कुछ वजहों से ऐसा संभव नहीं हो पाया. हां, जी आपने कुछ गलत नहीं पढ़ा है. आइये जानते हैं कि सलमान और मृणाल की जोड़ी किस फिल्म में साथ आने वाली थी, लेकिन आ नहीं पाई. 

Advertisement

मृणाल के सलमान करने वाले थे कौन सी फिल्म
इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में स्टार्स की ढेर की सारी मस्ती देखने को मिली. सलमान ने दिल खोल कर बिग बॉस के सेट पर शाहिद और मृणाल ठाकुर  का स्वागत किया. स्टार्स के बीच बातों का सिलसिला जारी था कि सलमान ने मृणाल को लेकर एक बड़ा सीक्रेट खोला. सलमान कहते हैं कि उन्हें मृणाल के साथ एक फिल्म करनी थी, लेकिन ये उसमें फिट नहीं हो पाईं. इसलिये वो और मृणाल ठाकुर साथ काम नहीं कर पाये. सलमान की बात सुनने के बाद शाहिर कपूर काफी हैरान नजर आये. आगे बात करते हुए सलमान खान कहते हैं कि सुल्तान की असली स्टार मृणाल ठाकुर ही थीं. 

OTT Stars 2021: इन स्टार्स ने अपने अभिनय से जीता दिल, पूरे साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया राज

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

वो कहते हैं कि 'ये मुझसे मिलने के लिये आईं थीं. अली अब्बास जफर लेके आये थे इनको.' इसके बाद सलमान ने आगे कारण बताते हुए कहा कि 'उस वक्त ये पहलवान टाइप नहीं लग रहीं थीं.' सलमान की बात सुनने के बाद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं. मृणाल ठाकुर ने बताया कि उस समय उन्होंने काफी वजन घटा लिया था. इसके बाद वो कहती हैं कि अनुष्का भी नहीं लगती थीं. आगे मृणाल की तारीफ में सलमान कहते हैं कि उन्हें हमेशा से पता था कि मृणाल इंडस्ट्री में अच्छा काम करेंगी. 

2021 में इन टीवी सेलेब्स को मिला उनका हमसफर, सात फेरे लेकर शुरु की नई जिंदगी

2016 में रिलीज हुई थी 
सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म सुल्तान 2016 में रिलीज हुई थी, जिसमें उनकी लीड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा थीं. फिल्म में अनुष्का और सलमान की केमिस्ट्री को काफी सराहा भी गया था. वहीं दूसरी ओर मृणाल ठाकुर ने लव सोनिया से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद वो ऋतिक रौशन की फिल्म सुपर 30 में नजर आईं. 

मृणाल ठाकुर ने करियर की शुरुआत टीवी से की थी, लेकिन वो धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रही हैं. वहीं अगर उन्हें सलमान के साथ फिल्म सुल्तान में काम करने को मिल जाता, तो शायद वो आज और भी आगे होतीं. पर कोई बात नहीं, जो होता है अच्छे के लिये ही होता है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement