कोरोना काल में जिस तरह का माहौल बना हुआ है उसमें एंटरटेनमेंट और सेलिब्रेशन का कोई स्कोप नहीं है. किसी भी फिल्म का ऐसे में रिलीज किया जाना कम चुनौतियों से भरा नहीं है. जल्द ही ईद दस्तक देने जा रही है. अब ईद का मौका हो और सलमान खान की फिल्म ना रिलीज हो ऐसा तो कभी हुआ नहीं है. साल 2020 में भले ही ये सिलसिला टूट गया हो मगर साल 2021 में सलमान खान ईद के मौके पर अपनी फिल्म राधे के साथ दस्तक देने जा रहे हैं. अब इसकी रिलीज को लेकर सलमान ने एक बड़ी घोषणा भी कर दी है.
यूएई में होगी फिल्म की थ्रिएटिकल रिलीज
भारत में कोरोना को लेकर जिस तरह की स्थिति बनी हुई है उसके मद्देनजर इस फिल्म को थिएटर में तो रिलीज किया नहीं जा सकता. ऐसे में इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किए जाने की तैयारी है. भारत में तो इसे रिलीज किया ही जा रहा है साथ ही फिल्म को यूएई के थिएटर्स में भी रिलीज किया जाएगा. सलमान खान ने इस बात की घोषणा कर दी है.
#Radhe ki advance bookings ho gayi hain shuru for the UAE. Milte hain theatres mein. Stay safe!@voxcinemas @ReelCinemas @NovoCinemas @starcinemasme @CinepolisGulf and others..@bindasbhidu @DishPatani @RandeepHooda @PDdancing @SKFilmsOfficial @SohailKhan @atulreellife pic.twitter.com/I0ihMIxqil
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 2, 2021
क्या कहा सलमान ने-
यूएई में राधे की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई हैं. मिलते हैं थिएटर्स में. सुरक्षित रहें. सलमान खान ने आखिरकार अपना वादा निभाया है और वे ईद के मौके पर फैंस को राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई के रूप में एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं.
40 साल में 150 फिल्में करने के बाद इस फिल्म के लिए ऋषि कपूर ने दिया था लुक टेस्ट
ट्रेलर ने पार किए 70 मिलियन व्यूज
फिल्म में गानों और ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म के ट्रेलर ने तो विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर 70 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं. एक हफ्ते में ही इतने व्यूज का होना ही बता रहा है कि फिल्म का रिस्पॉन्स दर्शकों द्वारा कैसा मिलेगा.
Covid-19 vaccine है कितनी जरूरी? करीना ने तैमूर को यूं समझाया
दिशा पाटनी के अपोजिट सलमान
सलमान खान फिल्म में दिशा पाटनी के अपोजिट नजर आएंगे. फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. इसमें निगेटिव रोल में रणदीप हुड्डा होंगे और जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म 13 मई को रिलीज हो रही है.