
बजरंगी भाईजान फिल्म सलमान खान के करियर की सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली फिल्मों मे से एक है. फिल्म को मिले फैंस के प्यार और जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखकर सलमान ने अब फिल्म के सीक्वल यानी बजरंगी भाईजान 2 की अनाउंसमेंट कर दी है. यह खबर सलमान और फिल्म के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
जल्द आएगी 'बजरंगी भाईजान 2'
सलमान खान ने 'आरआरआर' के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल की घोषणा की है. सीक्वल एस एस राजामौली के पिता के.वी विजयेंद्र प्रसाद लिखेंगे. बता दें कि सलमान एक्टर राजामौली और 'आरआरआर' टीम को सपोर्ट करने के लिए इवेंट में शामिल हुए थे और इस दौरान उन्होंने बजरंगी भाईजान के सीक्वल की घोषणा की.
83 में Ranveer Singh के काम से इम्प्रेस हुए Kabir Khan, शुरु हुई दूसरी फिल्म की प्लानिंग!
कबीर खान के डायरेक्शन में बनी थी बजरंगी भाईजान
सलमान की सबसे पसंदीदा फिल्मों में शुमार बजंरगी भाईजान की स्टोरी को के.वी विजयेंद्र प्रसाद ने ही लिखा था. फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में सलमान के अलावा करीना कपूर खान और नवाजुद्दिन सिद्दिकी अहम रोल में थे.
यह फिल्म साल 2015 में आई थी. फिल्म को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. भारत-पाकिस्तान पर बनी फिल्म की कहानी ने लोगों के दिलों को छू लिया था.
अब सलमान की बजरंगी भाईजान 2 बनाने की अनाउंसमेंट ने लाखों फैंस को एक बार फिस से खुश कर दिया है. हालांकि, अभी सिर्फ फिल्म के सीक्वल की अनाउंसमेंट हुई है, लेकिन फैंस इस बात से खुश हैं कि उन्हें अपनी फेवरेट फिल्म के सीक्वल को एक बार फिर देखने को मौका मिलेगा.