scorecardresearch
 

10 साल की उम्र से ऑडिशन दे रहीं अंतिम की एक्ट्रेस, आसान नहीं रहा सफर

बिग बजट फिल्म अंतिम जैसे ड्रीम प्रोजेक्ट से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं महिमा मकवाना ने बताया कि वे दस साल की उम्र से ही फिल्मों के लिए ऑडिशन देते आ रही हैं. निजी जिंदगी में कई सारे स्ट्रगल झेल चुकीं महिमा को यकीन था कि एक दिन उनका सपना जरूर पूरा होगा.

Advertisement
X
महिमा मकवाना
महिमा मकवाना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दस साल से ऑडिशन दे रही हैं महिमा मकवाना
  • स्ट्रगल की वजह से नहीं जी पाई हैं स्कूल-कॉलेज लाइफ

एक्ट्रेस महिमा मकवाना जल्द ही सलमान खान स्टारर फिल्म अंतिम से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. इंटरव्यू के दौरान महिमा ने अपनी स्ट्रगल से जुड़े कई खुलासे किए हैं. महिमा ने बताया है कि उन्होंने दस साल की उम्र से ही कमाना शुरू कर दिया था. 

Advertisement

फिल्मों में आने से पहले महिमा मकवाना एक सक्सेसफुल टीवी एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं. अंतिम में वे सलमान खान और उनके ब्रदर इन लॉ आयुष शर्मा संग अपना फिल्मी डेब्यू करेंगी. फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त महिमा ने बताया है कि एक वक्त अपने परिवार में वे एकलौती कमाने वाली मेंबर थी.जिसकी वजह से उन्होंने दस साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: इस आलीशान होटल में होगी विक्की-कटरीना की शादी, 1 रात का खर्च 90 हजार

दस साल में दिया करती थी ऑडिशन 

इंडिया टुडे संग इंटरव्यू के दौरान महिमा ने बताया कि उन्होंने दस साल की उम्र से ही ऑडिशन देना शुरू कर दिया था. महिमा ने बताया, मुझे इसका कोई मलाल नहीं है क्योंकि यह मेरी जर्नी है. मैं अपनी सारी गलतियों की जिम्मेदार हूं और उन्हीं गलतियों से मैंने अपनी जिंदगी में सबकुछ एक्सपीरियंस किया है. मेरी जर्नी आसान नहीं रही हैं. दस साल की उम्र में परिवार की एकलौती अर्निंग मेंबर होना और उसी वक्त अपने प्रोफेशन को पैशन बनाना आसान काम नहीं था. हालांकि उस वक्त भी मेरे आंखों में यही सपने होते थे कि मैं एक दिन सिल्वर स्क्रीन पर अपनी पहचान जरूर बनाऊंगी. 

Advertisement

Sooryavanshi box office collection Day 7: 200 करोड़ के करीब सूर्यवंशी, रिकॉर्ड कमाई का सिलसिला जारी

नहीं जी पाई स्कूल व कॉलेज लाइफ 
महिमा आगे कहती हैं, जब मैंने पहली बार काम करना शुरू किया, तो उसी वक्त एहसास हो गया था कि जिंदगीभर यही काम करना है. मेरे सिंगल पैरेंट हैं, तो जिंदगी मेरे लिए बहुत आसान नहीं रही. मुझे बचपन में ही इसकी समझ आ गई थी. हालांकि इन्हीं चीजों ने आज मुझे बनाया है. मैंने अपना बचपन मिस किया है, स्कूल व कॉलेज लाइफ कभी जी नहीं पाई. मैं मानती हूं, जो होता है किसी कारण की वजह से ही होता है. 

कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं महिमा 

महिमा, सपने सुहाने लड़कपन, रिश्तों के चक्रव्यू, मरियम खान, शुभारंभ जैसी कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने तेलूगू फिल्म से अपना साउथ डेब्यू किया था. इसके बाद महिमा रंगबाज के दूसरे सीजन में भी थीं. 

Advertisement
Advertisement