scorecardresearch
 

जिस हथियार से हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या, उसी से था सलमान को मारने का प्लान, 60-70 लोगों ने रखी नजर

पुलिस ने यह भी बताया कि सारे शूटर गोल्डी ब्रार और अनमोल बिश्नोई के ऑर्डर का इंतजार कर रहे थे. ऑर्डर मिलते ही वह सभी पाकिस्तान से आए अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करके सलमान पर हमला कर देते. यह सभी शूटर पुणे, रायगढ़, नवी मुंबई, ठाणे और गुजरात में छिपे थे.

Advertisement
X
Salman Khan Threat
Salman Khan Threat

बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल को हुई फायरिंग ने लोगों को शॉक कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

मामले की जांच कर रही नवी मुम्बई पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार हो चुके, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की. इस हत्या को भी सिद्धू मूसेवाला, की ही तरह अंजाम देने का प्लान था.  

सलमान की हत्या के लिए 25 लाख की सुपारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार्जशीट के अनुसार बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को मारने के लिए 25 लाख रुपये की सुपारी निकाली थी.

आरोपी पाकिस्तान से अत्याधुनिक हथियार AK 47, AK 92 और M 16 के साथ-साथ तुर्की मेड जिगाना पिस्टल भी खरीदने की तैयारी में थे. जिगाना वही हथियार है जिससे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिया गया था. इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल कर आरोपी, बॉलीवुड अभिनेता सलमान की हत्या करना चाहते थे. 

सलमान की हर मूवमेंट पर थी नजर 
पुलिस ने चार्जशीट में बताया कि सलमान खान को मारने की प्लानिंग अगस्त 2023 और अप्रैल 2024 के बीच रची गई थी. पुलिस ने यह भी बताया कि करीब 60 से 70 लोग सलमान खान की हर मूवमेंट की खबर रख रहे थे. जांच में पुलिस को पता चला कि यह सभी मुंबई में सलमान के घर, उनका पनवेल का फार्म हाउस और गोरेगांव फिल्म सिटी में सलमान की हर मूवमेंट की खबर रख रहे थे. 

Advertisement

पुलिस ने चार्जशीट में बताया कि सलमान को मारने के लिए आरोपियों ने 18 साल से कम उम्र के लड़कों को हायर किया था. पुलिस ने यह भी बताया कि सारे शूटर गोल्डी ब्रार और अनमोल बिश्नोई के ऑर्डर का इंतजार कर रहे थे. ऑर्डर मिलते ही वह सभी पाकिस्तान से आए अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करके सलमान पर हमला कर देते. यह सभी शूटर पुणे, रायगढ़, नवी मुंबई, ठाणे और गुजरात में छिपे थे. 

इस मामले में पुलिस ने 4 जून को सलमान का बयान भी दर्ज किया था. अरबाज खान का बयान 4 पन्ने में दर्ज किया गया, जबकि सलमान खान का बयान 9 पन्नों में दर्ज किया गया. जानकारी के अनुसार, सलमान ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि घटना वाली रात उनके घर पर पार्टी थी, जिसके कारण उन्हें देर से नींद आई और सुबह गोलियों की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली.

Live TV

Advertisement
Advertisement