scorecardresearch
 

बर्थडे पर Salman Khan के दीदार को तरसे फैंस, बेकाबू होती भीड़ पर पुलिस ने बरसाए डंडे, देखें Video

सलमान के चाहने वाले उनके दीदार के लिए इतने बेसब्र हो गए कि अपनी लाइन से ही बेकाबू हो गए. गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर इक्ट्ठा हुए फैंस का उमड़ा हुजूम, पुलिस को इतना मजबूर कर गया कि उन्हें संभालने के लिए लाठियों का इस्तेमाल करना पड़ा. 

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. जन्मदिन पर अपने चहेते सलमान खान की एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर उनके चाहने वालों की भारी भीड़ जमा होती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. सलमान के घर के बाहर भीड़ की तादाद इतनी ज्यादा हो गई कि पुलिस को लोगों पर लाठी चार्ज करना पड़ा. 

Advertisement

भीड़ पर लाठीचार्ज
स्टारडम हो तो ऐसा! सलमान खान के घर के बाहर जुटी भीड़ को देखकर तो आप भी ऐसा ही कहेंगे. है ना? लेकिन इस भीड़ और उसकी चाहत ने मुंबई की पुलिस को मुश्किल में डाल दिया. सलमान के चाहने वाले उनके दीदार के लिए इतने बेसब्र हो गए कि अपनी लाइन से ही बेकाबू हो गए. गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर इक्ट्ठा हुए फैंस का उमड़ा हुजूम, पुलिस को इतना मजबूर कर गया कि उन्हें संभालने के लिए लाठियों का इस्तेमाल करना पड़ा. 

लाठीचार्ज का ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर खड़े सलमान खान के फैंस बेकाबू होते दिख रहे हैं. उन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. वीडियो में पुलिस के लाठी चार्ज के बाद जैसे भगदड़ की मच गई, लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आए. 

Advertisement

 

सलमान ने किया फैंस का शुक्रिया

ये तो जगजाहिर है कि सलमान खान हर साल अपने बर्थडे पर घर की बालकनी में आते हैं और फैंस की तरफ वेव करते हैं. बर्थडे की एक रात पहले से ही फैंस बाहर रोड पर इकट्ठा होना शुरू हो जाते हैं. बस इस आस में कि कब सलमान खान बालकनी में आएंगे और फैंस को वेव कर शुक्रिया अदा करेंगे. जिससे चाहने वालों को सलमान की एक झलक, उनका एक दीदार नसीब हो पाएगा. 

सलमान खान ने फैंस का शु्क्रिया करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर की है. जहां वो अपने घर के बालकनी में खड़े दिख रहे हैं. वहीं नीचे बड़ी तादाद में लोग मौजूद हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन लिखा, आप सभी का शुक्रिया.

 

सलमान खान ने अपने बर्थडे पर एक पार्टी भी ऑर्गनाइज की थी. इसमें शाहरुख खान समेत कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की थी. वहीं सभी ने मिलकर सलमान के जन्मदिन को खास बनाया दिया था. 

 

Advertisement
Advertisement