scorecardresearch
 

कैसी है Salman की तबीयत? चेकअप करने मुंबई से पनवेल पहुंचे सीनियर डॉक्टर

MGM अस्पताल से लौटने के बाद लीलावती हॉस्प‍िटल के सीन‍ियर डॉक्टर जलील पार्कर ने सलमान खान का चेकअप किया. उन्हें मुंबई से सलमान खान की जांच के लिए खास तौर पर बुलाया गया था.

Advertisement
X
सलमान खान- डॉ. जलील पार्कर
सलमान खान- डॉ. जलील पार्कर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शन‍िवार देर रात सलमान को सांप ने काटा
  • एक्टर की जांच के लिए बुलाए गए सीन‍ियर डॉक्टर
  • बेहतर है सलमान की तबीयत

जन्मद‍िन से एक दिन पहले सुपरस्टार सलमान खान के साथ जानलेवा घटना होते होते बची है. शन‍िवार को सलमान को  उनके पनवेल स्थ‍ित फार्महाउस में सांप ने डस लिया था. इस घटना के बाद देर रात सलमान को अस्पताल जाना पड़ा जहां वे 6-7 घंटे तक भर्ती रहे. अस्पताल में प्रारंभ‍िक जांच के बाद एक्टर को डिस्चार्ज कर दिया गया, जिसके बाद सलमान की जांच के लिए मुंबई से सीन‍ियर डॉक्टर को बुलाया गया. 

Advertisement

लीलावती के सीन‍ियर डॉक्टर ने की एक्टर की जांच 

MGM अस्पताल से लौटने के बाद लीलावती हॉस्प‍िटल के सीन‍ियर डॉक्टर जलील पार्कर ने सलमान खान का चेकअप किया. उन्हें मुंबई से सलमान खान की जांच के लिए खास तौर पर बुलाया गया था. सलमान की खुशक‍िस्मती कह‍िए या फ‍िर कुछ और, पर सांप जहरीला नहीं था और एक्टर भी खतरे से बाहर हैं. इस मामले पर सलमान के पिता सलीम खान ने भी बयान दिया है. उन्होंने फैंस से पैन‍िक ना होने की अपील करते हुए कहा कि इस तरह के हादसे होते रहते हैं. 

कौन है Shanelle Irani? सगाई के बाद चर्चा में केंद्रीय मंत्री Smriti Irani की बेटी

क्यों गए थे फार्महउउस? 

सलमान खान, पनवेल में बर्थडे सेल‍िब्रेशन के लिए पहुंचे थे. सूत्रों के मुताब‍िक दोस्तों संग बातचीत के दौरान सलमान को एहसास हुआ कि उनके हाथ में कोई चीज चुभी है. नजर दौड़ाई तो उन्हें सांच दिखा. सलमान डर गए और मदद के लिए चिल्लाने लगे. रात में तीन बजे उन्हें नवी मुंबई के कामोथे स्थ‍ित MGM हॉस्प‍िटल में एडमिट किया गया. यहां इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया, जिसके बाद डॉ. जलील पार्कर ने भी एक्टर की जांच की. सलमान की तबीयत अभी पहले से ठीक बताई जा रही है.

Advertisement

Hardik-Natasa का क्रिसमस सेलिब्रेशन, फोटोज देख फैंस बोले- आनेवाले हैं अगस्त्य के भाई या बहन

जिस फार्महाउस में सलमान खान रहते हैं, वह पनवेल में घने जंगलों के बीच है. उन्हें अपने फार्महाउस के पास पहले भी सांप दिखे हैं. उन्होंने अपने फार्महाउस की देखरेख करने वालों को सावधानी बरतने की हिदायत भी दी थी.


 

Advertisement
Advertisement