scorecardresearch
 

Salman Khan की शादी हुई या नहीं? बस थोड़ा इंतजार, दबंग खान खुद खोलेंगे सबसे बड़ा राज

सलमान खान बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं. इस बीच उनकी शादी की फेक फोटो ने सभी को अचरज में डाल दिया है. क्या सलमान खान ने शादी कर ली है? इसे लेकर एक्टर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए खुलासा कर दिया है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दबंग में साथ किया था सलमान और सोनाक्षी ने काम
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इंगेजमेंट की फोटो

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी शादी की अफवाहों को लेकर काफी चर्चा में हैं. और इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि उन्होंने किसी और से नहीं बल्कि शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा संग शादी कर ली है. दोनों की एक फोटोशॉप्ड फोटो वायरल है जिसमें रिंग सेरेमनी चल रही है. तस्वीर देख किसी को भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है. हाल ही में इस अफवाह पर सोनाक्षी ने सफाई दी थी और अब सलमान ने भी इसपर रिएक्ट कर सस्पेंस बढ़ा दिया है.

Advertisement

शादी पर बढ़ गया सस्पेंस

सलमान खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे खुद से ही ये सवाल करते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने शादी कर ली या नहीं. दरअसल ये एक फोटोशॉप्ड वीडियो है. इसमें एक तरफ मौजूदा समय के सलमान खान हैं और दूसरी तरफ 90s के सलमान खान नजर आ रहे हैं. 90s वाले सलमान प्रेजेंट लुक वाले सलमान से पूछते हैं- 'और शादी?' इसके जवाब में प्रेजेंट लुक वाले सलमान कहते हैं- 'हो गई.' ये सुनकर 90s के सलमान हैरान नजर आ रहे हैं. वीडियो बड़ा रोचक है.

सलमान द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो भले ही 5 सेकेंड का है मगर लोगों का सस्पेंस बढ़ाने के लिए काफी है. अब ऐसे में दो अलग-अलग तर्क सामने आ गए हैं. जहां एक तरफ सोनाक्षी सिन्हा ने अपने रिएक्शन में कहा है कि ये एक फोटोशॉप्ड फोटो है तो वहीं दूसरी तरफ सलमान खान ने कहा है कि उनकी शादी हो गई है. अब ऐसे में सस्पेंस क्रिएट होना तो लाजमी भी है. दोनों की शादी की तस्वीर वायरल हो रही है और दोनों ही अलग-अलग तर्क दे रहे हैं.

Advertisement

Salman Khan संग वायरल वेडिंग फोटो पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?

सलमान ने दी हिंट 

अब सलमान ने जरा सा क्लू दिया है मगर सच्चाई जानने के लिए सभी को परसों तक का इंतजार करना पड़ेगा. सलमान ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि- हुई या ना हुई... जानने के लिए परसो देखो #ad. अब क्या सलमान और सोनाक्षी एक ऐड के लिए साथ आए हैं या कोई दूसरा माजरा है, सच्चाई तो अब परसो ही सामने आएगी. सलमान खान ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 का ऐलान कर दिया है. ये मूवी सिनेमाघरों में ईद, 2023 को रिलीज की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement