scorecardresearch
 

Salman Khan का एक्शन मोड: अंतिम से 'कोई तो आएगा' गाने का टीजर रिलीज!

दो साल के गैप के बाद सलमान खान की फिल्म रिलीज होगी और प्रशंसक फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. 'अंतिम', जिसमें सलमान एक नए लुक और व्यक्तित्व के साथ नजर आएंगे जो प्रशंसकों और दर्शकों के बीच हिट रहा है और इसने सलमान के करेक्टर के प्रति दर्शकों को अधिक जिज्ञासु कर दिया है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान खान की अंतिम का नया गाना रिलीज
  • एक्शन मोड में नजर आएंगे सलमान खान

बॉलीवुड एक्टर  सलमान खान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एक्टर की फिल्म 'राधे' साल 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज की गई. अब उनकी फिल्म 'अंतिम' को लेकर बज बना हुआ है. दो साल के गैप के बाद सलमान खान की फिल्म रिलीज होगी और प्रशंसक फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. 'अंतिम', जिसमें सलमान एक नए लुक और व्यक्तित्व के साथ नजर आएंगे जो प्रशंसकों और दर्शकों के बीच हिट रहा है और इसने सलमान के करेक्टर के प्रति दर्शकों को अधिक जिज्ञासु कर दिया है.

Advertisement

कोई तो आएगा में सलमान का एक्शन

आज निर्माताओं ने 'कोई तो आएगा' गाने का टीजर जारी कर दिया है जिसमें सलमान खान पूरी तरह से बीस्ट मोड में दिखाई दे रहे हैं. अब तक फिल्म के ट्रेलर और अन्य यूनिट्स से यही समझ आ रहा था कि सलमान एक्शन के कुछ सीन्स के साथ एक शांत और कंपोज्ड स्टेट में दिखाई देंगे. लेकिन 'कोई तो आएगा' में पूरी तरह से एक अलग कहानी देखने मिल रही है. इस गाने में सलमान से रूबरू करवाया गया है जो हड्डियों को तोड़ते और सिर फोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.

 

फिल्म की घोषणा को काफी समय हो चुका है और दर्शकों व प्रशंसकों के लिए यह इंतजार काफी लंबा रहा है. गाने का टीजर इस बात का सबूत है कि फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों को बड़े पर्दे पर क्या देखने मिलेगा. गाने का संगीत रवि बसरूर ने दिया है जिसके बोल रवि बसरूर और शब्बीर अहमद ने लिखे हैं. वहीं, बैकग्राउंड वोकल्स रवि बसरूर और उनकी टीम ने दिए हैं.

Advertisement

कमाई में कटरीना कैफ से पीछे विक्की कौशल, एक फिल्म के 11cr चार्ज करती है एक्ट्रेस

इस दिन रिलीज हो रही मूवी

फिल्म 26 नवंबर को जी स्टूडियो द्वारा दुनिया भर में रिलीज होगी. सलमान खान, आयुष शर्मा और महिमा मकवाना अभिनीत 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित, सलमा खान द्वारा निर्मित और सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement