scorecardresearch
 

मदद के लिए आगे आए सलमान खान, फ्रंटलाइन वर्कर्स को बांटे खाने के पैकेट

मार्च के महीने में जब लॉकडाउन लगा था तो सलमान खान की फूड वैन्स ने फ्रंटलाइन वर्कर्स को खाने के पैकेट बांटे थे. इस बार भी सलमान खान के बींग हैंग्री नाम के फूड ट्रक्स जुहू और वर्ली के आसपास के लोगों को खाना बांट रहे हैं. यह खाना खासकर उन लोगों को बांटा जा रहा है कि जो मुंबई में सड़कों पर रहते हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान मुंबई में 15 दिन के लगे जनता कर्फ्यू में कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स को खाना बांट रहे हैं. पिछले साल भी एक्टर गरीबों की मदद के लिए आगे आए थे. मार्च के महीने में जब लॉकडाउन लगा था तो सलमान खान की फूड वैन्स ने फ्रंटलाइन वर्कर्स को खाने के पैकेट बांटे थे. इस बार भी सलमान खान के बींग हैंग्री नाम के फूड ट्रक्स जुहू और वर्ली के आसपास के लोगों को खाना बांट रहे हैं. यह खाना खासकर उन लोगों को बांटा जा रहा है कि जो मुंबई में सड़कों पर रहते हैं. 

Advertisement

इस बार बांट रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स को खाना
सलमान खान ने पिछली बार गरीबों को खाना बांटा था. इस बार वह फ्रंटलाइन वर्कर्स को खाना बांट रहे हैं. यूवा सेना लीडर राहुल कनल ने मिड-डे संग बातचीत में बताया कि वह एक्टर संग लगातार कॉर्डिनेट कर रहे हैं. सलमान तभी से काम में लग गए थे, जब सरकार ने 15 दिन के लिए जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था. कनल कहते हैं, "सलमान ने पुलिस ऑफिसर्स के लिए इच्छा जाहिर की थी, साथ ही हेल्थ वर्कर्स और बीएमसी स्टाफ के लिए भी. इन सभी की लंबी शिफ्ट होने के कारण, उन्हें इनके खाने-पीने की चिंता थी, यह जानकर की ये लोग कैसे मैनेज करेंगे. 24 घंटे की बातचीत के बाद हमारे फूड ट्रक्स सड़कों पर उतरे और खाना बांटना उन्होंने शुरू किया."

Advertisement

तीन हफ्ते में बनाया खाना बांटने का प्लान
राहुल कनल ने बताया कि इन फूड ट्रक्स ने मुंबई के जुहू और वर्ली के इलाके में पिछले दो दिन से खाना बांटना शुरू किया है. तीन हफ्तों में इसकी प्लानिंग की गई. साथ ही मुंबई के और भी एरिया में खाना बांटने का इंतजाम किया जा रहा है. खाने में चाय, पानी की बोतल, बिस्कुट का पैकेट, स्नैक्स, उपमा या पोहा या वड़ा पाव या पाव भाजी शामिल है. हमने एक हेल्पलाइन नंबर की सुविधा दी है, जिसपर फ्रंटलाइन वर्कर्स फोन करके खाने की डिमांड कर सकते हैं. हम उनकी जगह पर जाकर उन्हें खाना पहुंचाएंगे. यह कार्य 15 मई तक चलेगा.

 

Advertisement
Advertisement