scorecardresearch
 

सलमान ने की ICU में एडमिट फराज खान की मदद, चुकाए सारे मेडिकल बिल्स

कश्मीरा शाह ने लिखा- आप सच में महान इंसान हो. फराज खान की देखभाल करने और उसके मेडिकल बिल्स के लिए थैंक्यू. एक्टर फराज खान क्रिटिकल कंडीशन में हैं. और सलमान खान उनके साथ खड़े हैं और उनकी मदद कर रहे हैं जैसे कि वो बाकी और लोगों की मदद करते हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फराज खान की हालत नाजुक
  • फराज की मदद को आगे आए सलमान खान
  • कश्मीरा शाह ने की सलमान खान की तारीफ

पूर्व बॉलीवुड एक्टर फराज खान बेंगलुरु के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. उनकी कंडीशन क्रिटिकल है. फराज को ब्रेन इनफेक्शन और निमोनिया हुआ है. एक्टर सलमान खान फराज की मदद को आगे आए हैं. उन्होंने फराज के मेडिकल्स बिल्स दिए हैं. एक्ट्रेस और कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने ये जानकारी दी है.

Advertisement

कश्मीरा ने किया ये पोस्ट
कश्मीरा शाह ने लिखा- आप सच में महान इंसान हो सलमान खान. फराज खान की देखभाल करने और उसके मेडिकल बिल्स के लिए थैंक्यू. एक्टर फराज खान क्रिटिकल कंडीशन में हैं. और सलमान खान उनके साथ खड़े हैं और उनकी मदद कर रहे हैं जैसे कि वो बाकी और लोगों की मदद करते हैं. मैं हूं और हमेशा उनकी सच्ची प्रशंसक रहूंगी. अगर लोगों को ये पोस्ट पसंद नहीं आती तो मुझे इसकी परवाह नहीं. तुम्हारे पास मुझे अनफॉलो करने का ऑप्शन है. ऐसा मैं फील करती हूं. मैं फिल्म इंडस्ट्री मैं जितने भी लोगों से मिली हूं, उसमें मुझे लगता है कि वो सबसे सच्चे इंसान हैं.

फराज खान


देखें: आजतक LIVE TV 
 

Advertisement

पूजा भट्ट ने की थी मदद की अपील
पूजा भट्ट ने लिखा था, "प्लीज जितना हो सके शेयर कीजिए और कॉन्ट्रिब्यूट कीजिए. मैं भी कर रही हूं. बहुत आभारी रहूंगी अगर आप में से भी कोई कर सके तो." फराज से जुड़ी बाकी जानकारियां पूजा द्वारा शेयर किए गए फंडरेजर में साझा की गई हैं. ये फंड रेजर फराज के परिवार द्वारा ही शुरू किया गया है. इसमें लिखा है, "फराज तकरीबन एक साल से सीने में कफ और संक्रमण से लड़ रहा है. हाल ही में जब हालत ज्यादा बिगड़ गई तो डॉक्टर ने उसे भर्ती हो जाने के लिए कहा."

फराज खान

कौन हैं फराज खान?

फराज, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता यूसुफ खान के बेटे हैं. 90 के दशक में फराज ने कुछ कमाल की फिल्मों में काम किया. फराज की फिल्मों की बात करें तो वह फरेब, पृथ्वी, लव स्टोरी 98, मेहंदी, दुल्हन बनूं मैं तेरी, दिल ने फिर याद किया, और चांद बुझ गया जैसी फिल्मों में नजर आए.


 

Advertisement
Advertisement