scorecardresearch
 

Salman Khan ने पूरा किया Chiranjeevi संग 'गॉडफादर' का पहला शेड्यूल, सामने आई फोटो

सलमान खान ने 'गॉडफादर' के लिए कुछ भी चार्ज नहीं किया है. वह एक भी रुपये नहीं लेंगे जबक‍ि सलमान खान एक हाइएस्ट पेड एक्टर हैं. करीबी दोस्त चिरंजीवी की इस फिल्म में एक कैमियो रोल निभाते नजर आएंगे.

Advertisement
X
मोहन राजा, सलमान खान
मोहन राजा, सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान ने पूरा किया पहला शिड्यूल
  • 'गॉडफादर' में आएंगे नजर
  • कैमियो रोल कर रहे प्ले

कुछ ही दिनों पहले खबर आई थी कि सलमान खान टॉलीवुड एक्टर चिरंजीवी संग फिल्म 'गॉडफादर' में नजर आएंगे. अब इस फिल्म के निर्देशक मोहन राजा ने सलमान खान संग कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसके साथ उन्होंने जानकारी दी कि फिल्म की पहले शेड्यूल की शूटिंग सक्सेसफुली पूरी हो चुकी है. फोटोज में सलमान खान को ब्लैक बुलेटप्रूफ जैकेट और ब्लू टी-शर्ट में देखा जा सकता है. 

Advertisement

मोहन राजा ने शेयर किया वीडियो
मोहन राजा ने कुछ बिहाइंड द सीन्स फोटोज शेयर की हैं. 16 मार्च को चिरंजीवी ने फिल्म 'गॉडफादर' के सेट पर सलमान खान का स्वागत किया था. इसके साथ ही उन्होंने एक खूबसूरत मैसेज लिखा था. इसके अलावा भाईजान ने अपने दोस्त और एक्टर संग एक और फिल्म के लिए हाथ मिलाया है जो मलयालम सुपरहिट फिल्म 'लूसिफर' की तेलुगू रीमेक होने वाली है. 'गॉडफादर' के बिहाइंड द सीन्स की बात करें तो मोहन राजा ने जो फोटोज शेयर की हैं, वह एक वीडियो के रूप में शेयर की हैं. 

मोहन राजा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "माइटी मैन के साथ फिल्म का पहला शिड्यूल रैपअप हो चुका है. डियरमोस्ट भाई की बेहद ही स्वीट पर्सनैलिटी है. भाई, आपका शुक्रिया इसे आरामदायक बनाने के लिए. हम सभी के लिए यह काफी मेमोरेबल एक्सपीरियंस रहा. हमारे पिलर ऑफ सपोर्ट का भी शुक्रिया, जिन्होंने इस फिल्म का शिड्यूल यादगार बनाया."

Advertisement

Salman Khan का पारा हाई, क्यों दी Chiranjeevi की फिल्म Godfather छोड़ने की धमकी?

सलमान खान ने 'गॉडफादर' के लिए कुछ भी चार्ज नहीं किया है. वह एक भी रुपये नहीं लेंगे. सलमान खान एक हाइएस्ट पेड एक्टर हैं. करीबी दोस्त चिरंजीवी की इस फिल्म में एक कैमियो रोल निभाते नजर आएंगे. ऐसे में सलमान खान ने इस फिल्म के लिए एक भी रुपया चार्ज नहीं किया है. यहां तक कि सलमान खान ने फिल्म के मेकर्स को धमकी दी कि अगर वह पैसे चार्ज करने को लेकर उनके साथ जबरदस्ती करेंगे तो वह फिल्म छोड़ देंगे. 'गॉडफादर' एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है. इसके निर्देशन मोहन राजा संभाल रहे हैं. चिरंजीवी और सलमान खान के अलावा फिल्म में सत्यदेव, नयनतारा, हरीश, जयप्रकाश और वामसी जैसी सितारे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement