scorecardresearch
 

25 साल बाद सलमान करेंगे करण जौहर की फिल्म, विस्फोटक एक्शन अवतार में दिखेंगे 'दबंग' खान

सलमान खान की लेटेस्ट फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' थिएटर्स में है. फिल्म कमाई तो कर रही है, लेकिन उतनी जोरदार नहीं जिसकी उम्मीद की जा रही थी. अब सलमान के एक नए प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी खबर आ रही है. ईद 2024 पर सलमान एक धमाकेदार एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं और ये फिल्म करण जौहर की है.

Advertisement
X
सलमान खान, करण जौहर
सलमान खान, करण जौहर

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और ईद का कनेक्शन बहुत तगड़ा है. इस कनेक्शन से ही उनकी लेटेस्ट फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' थिएटर्स में ठीकठाक बिजनेस कर पा रही है, जबकि इसे रिव्यूज बहुत ख़राब मिले हैं. सलमान के कई पक्के वाले फैन्स भी सोशल मीडिया पर इस बात की शिकायत कर चुके हैं कि सलमान ने उन्हें ईद पर वैसी सॉलिड फिल्म नहीं दी जिसकी उम्मीद उनसे रहती है. लेकिन अगर रिपोर्ट्स की मानें तो ईद 2024 के लिए सलमान बहुत जोरदार तैयारी कर रहे हैं और एक ऐसा प्रोजेक्ट लेकर आने वाले हैं जो उनके फैन्स की एक्साइटमेंट को बहुत बढ़ा देगा. 

Advertisement

कुछ दिन पहले इस तरह की रिपोर्ट्स आ रही थीं कि सलमान खान की अगली फिल्म. इंडस्ट्री के टॉप फिल्ममेकर्स में से एक करण जौहर के साथ होगी. लेकिन अब सलमान ने खुद इस बात का बड़ा हिंट दिया है कि वो करण जौहर के साथ फिल्म करने जा रहे हैं. सलमान ने जो कहा वो इस फिल्म के कन्फर्मेशन से कम नहीं माना जा सकता. 

सलमान ने कन्फर्म की करण के साथ फिल्म 
आप की अदालत में पहुंचे सलमान ने बॉलीवुड में मौजूदा सीन को लेकर बात कर रहे थे. जब सलमान से पूछा गया कि क्या अब वो करण जौहर के साथ काम करने जा रहे हैं? तो उन्होंने कहा, 'करण हमेशा कहते हैं कि उन्हें मुझसे बहुत डर लगता है. आपकी पहली पिक्चर में मैंने उनके साथ काम किया फिर डर किस बात का.' सलमान ने कहा यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में टाइगर अवतार में लगातार लौटने पर कहा कि इतने सालों बाद अब आदित्य चोपड़ा उनके साथ लगातार काम कर रहे हैं. इसके बाद सलमान बोले, 'करण जौहर का भी फोन आया कि एक फिल्म है. तो ये बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हैं, वो भी मेरे साथ काम करना चाहते हैं और मैं भी उनके साथ काम करना चाहता हूं.'

Advertisement

धमाकेदार एक्शन करेंगे सलमान 
सलमान ने करण के साथ अपने प्रोजेक्ट को लेकर डिटेल्स तो नहीं शेयर कीं. लेकिन उनके कन्फर्मेशन से पहले आ रही रिपोर्ट्स में कहा गया है कि करण एक जबरदस्त एक्शन एंटरटेनर बनाना चाहते हैं. इस प्रोजेक्ट की कमान उन्होंने 'शेरशाह' बनाने वाले डायरेक्टर विष्णुवर्धन को सौंपी है. रिपोर्ट्स के अनुसार ये एक बड़े बजट की जोरदार एक्शन फिल्म होगी और इसकी स्क्रिप्ट वगैरह फाइनल करने का काम चल रहा है. 

माना जा रहा है कि जहां इस साल दिवाली पर सलमान 'टाइगर 3' में नजर आएंगे, वहीं करण के साथ उनकी फिल्म ईद 2024 में रिलीज होगी. सलमान ने इससे पहले करण की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में सपोर्टिंग रोल किया था. 25 साल बाद साथ आने जा रहे इंडस्ट्री के ये दो बड़े नाम अब क्या नया लेकर आते हैं, ये देखने का इंतजार फैन्स को बहुत बेसब्री से रहेगा. 

 

Advertisement
Advertisement