scorecardresearch
 

श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने जीता Salman Khan का दिल, पहले ही म्यूजिक वीडियो पर मिली बधाई

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने हार्डी संधू संग एक वीडियो सॉन्ग किया है. सलमान खान ने पलक के वीडियो सॉन्ग के टीजर को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है और पलक को बधाई देने के साथ-साथ उनकी तारीफ भी की है.

Advertisement
X
सलमान खान और पलक तिवारी
सलमान खान और पलक तिवारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पलक तिवारी का पहला म्यूजिक वीडियो हुआ रिलीज
  • सलमान ने दी पलक को बधाई
  • सलमान का सपोर्ट पाकर खुश हैं पलक

टीवी की मोस्ट स्टनिंग एक्ट्रेस और बिग बॉस की विनर श्वेता तिवारी के बाद अब उनकी बेटी पलक तिवारी फैंस के दिलों पर राज करने को तैयार हैं. पलक तिवारी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने कदम जमाना शुरू कर दिए हैं. खास बात यह है कि अपने करियर की शुरुआत में ही उन्हें सलमान खान से तारीफ मिलने के साथ उनका सपोर्ट भी मिल गया है. 

Advertisement

सलमान ने दी पलक को बधाई

अब आप सोच रहें होंगे कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं? दरअसल, श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने हार्डी संधू संग एक वीडियो सॉन्ग किया है. सलमान खान ने पलक के वीडियो सॉन्ग के टीजर को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है और पलक को बधाई देने के साथ-साथ उनकी तारीफ भी की है.

सलमान ने पलक के वीडियो सॉन्ग का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- इलेक्ट्रिफाइंग सॉन्ग के लिए पलक और हार्डी संधू को बधाई. सलमान ने कैप्शन में दोनों को टैग भी किया है. सलमान खान की तारीफ और सपोर्ट मिलने पर पलक काफी खुश हैं. पलक ने सलमान खान का शुक्रिया अदा भी किया है. 

दिवाली के मौके पर रिलीज हुईं ये फिल्में नहीं कर पाईं थी धमाका, हुईं फ्लॉप 

Advertisement

Bigg Boss 15 Written Updates: विशाल के लिए करण-तेजस्वी से भिड़ीं शमिता, गौतम गुलाटी ने जय की लगाई क्लास 

यंग टैलेंट को प्रमोट करते हैं सलमान
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि सलमान खान यंग टैलेंट को हमेशा से ही प्रमोट करते आए है और उन्हें अपनी फिल्मों में कई बड़े ऑफर भी देते हैं. पलक तिवारी भी अपने करियर को शुरु कर रही हैं. जल्द ही उनकी डेब्यू फिल्म रिलीज होने वाली है. 

सलमान देंगे पलक तिवारी को फिल्मों में चांस?
करियर की शुरुआत में ही सलमान खान का सपोर्ट मिलना अपने आप में ही एक बड़ी बात है. ऐसे में यह कहना भी गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में अगर सलमान चाहें तो वो पलक को अपने किसी बड़े प्रोजेक्ट का भी हिस्सा बना सकते हैं. वहीं, श्वेता तिवारी के बाद अब पलक को फैंस का कितना प्यार मिलता है यह भी देखने वाली बात होगी. 

 

Advertisement
Advertisement