सलमान खान की फिल्म जय हो और बिग बॉस जैसे शो में नजर आ चुके अभिनेता संतोष शुक्ला ने आजतक से शेयर की उनके अपकमिंग वेब शो चेक एंड मेट में उनके किरदार की खूबियां. संतोष बोले कि शायद ये पहला मौका है कि किसी शो के लिए हीरो से पहले विलन को फाइनल किया गया है.
नेगेटिव रोल में नजर आएंगे संतोष शुक्ला
संतोष शुक्ला इंटरव्यू के दौरान कहते हैं कि- मैं बहुत लकी हूं कि मेरे फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2014 में आई सलमान खान की फिल्म से हुई. उससे पहले मैंने बिग बॉस भी किया और टीवी शो भी करता रहा लेकिन इस बार मेरे साथ कुछ नया हुआ और वो ये है कि बहुत जल्द मैं एक ओटीटी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनूंगा. ये एक वेब शो है उसके लिए मुझे लीड नेगेटिव रोल के लिए फाइनल किया किया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि- कमाल ये है कि लीड हीरो से पहले लीड निगेटिव रोल को ध्यान में रखा गया, तो आप समझ सकते हैं कि मेरा किरदार कितना इम्पॉर्टेंट होगा हमारे शो चेक एंड मेट में. हालांकि अब तो लीड एक्टर भी फाइनल हो चुके हैं लेकिन मैं अभी आपसे उनका नाम शेयर नहीं कर सकता. उसके लिए आपको प्रोडक्शन की तरफ से अगली अनाउंसमेंट का इंतजार करना होगा.
OTT शो चेक एंड मेट की कहानी उत्तर प्रदेश की राजनीति पर आधारित होगी
शो की कहानी पर बात करते हुए अभिनेता संतोष शुक्ला कहते हैं कि- मैं अभी सिर्फ इतना कहना चाहूंगा की ऐसा कॉन्सेप्ट जो आपको राजनीति की सच्चाई से काफी हद तक रूबरू करवाएगा. जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का सेटअप होगा. हमारी इस वेब सीरीज को बहुत ही टैलेंटेड राइटर सुजीत कुमार गुप्ता ने लिखा है और मैं ये कहूंगा कि बहुत जबरदस्त लिखा है. इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं बिग स्टेप फिल्म प्रोडक्शन. मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं इस वेब सीरीज का.
भोजपुरी सिनेमा में सपना चौधरी का डेब्यू, निरहुआ संग बनेगी जोड़ी
फिल्म बच्चन पांडे की थोड़ी शूटिंग अभी बाकी है
अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे में एक निगेटिव किरदार निभा रहे संतोष शुक्ला ने बताया कि- बच्चन पांडे की कुछ दिनों की शूटिंग अभी बाकी रह गई है. इस पेनडेमिक की वजह से लेकिन जल्द प्लान किया जा रहा है कि उसे पूरा किया जाए. बच्चन पांडे बेहद ही एंटरटेनिंग फिल्म होगी. इस बात की गारंटी है कि अरशद और अक्षय का कॉम्बिनेशन कमाल का साबित होगा. बस फिल्म जल्द रिलीज हो उसका ही इंतजार है.