बॉलीवुड इंडस्ट्री के टाइगर यानी दबंग सलमान खान का हर अंदाज फैन्स को एंटरटेन करता है. सलमान इन दिनों तुर्की में अपनी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं. इसी बीच डांस करते हुए सलमान खान का एक नया वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो फैंस को काफी मजेदार लग रहा है.
सलमान का डांसिंग वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में सलमान खान अपनी सुपरहिट फिल्म मुझसे शादी करोगी के सुपरहिट सॉन्ग 'जीने के हैं चार दिन' पर रॉकिंग डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में सलमान के आस-पास काफी सारे लोग भी दिखाई दे रहे हैं, जो उनके डांस को काफी एन्जॉय कर रहे हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने सलमान का डांसिंग वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सलमान खान तुर्की में टाइगर 3 की रैप-अप पार्टी में जीने के हैं चार दिन गाने पर डांस करते हुए."
SalmanKhan Dancing on Jeene Ke Hai Char Din song in wrap up party of Tiger3 in turkey#salman khan pic.twitter.com/yqGC5a6jlJ
— rajni singh (@crazyrajni) September 13, 2021
तुर्की से सलमान की नई फोटो वायरल
सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी एक नई फोटो शेयर की है. फोटो में सलमान तुर्की में शांति से सनराइज का खूबसूरत नजारा एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान के इस फोटो पर भी फैंस का काफी अच्छा रिएक्शन आ रहा है. महज 4 घंटों के अंदर सलमान की इस फोटो को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है.
ब्लैक ब्रालेट-लॉन्ग स्कर्ट में Mouni Roy का गॉर्जियस लुक, दिखीं दिलकश अदाएं