scorecardresearch
 

Salman Khan को मिली धमकी, एक्शन में मुंबई पुलिस, दर्ज हुआ एक्टर का बयान

पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि धमकी मामले में चार लोगों की स्टेटमेंट को रिकॉर्ड कर लिया गया है. इसमें सलमान के पिता और लिरिसिस्ट सलीम खान भी शामिल हैं. और अब सलमान खान की स्टेटमेंट को भी पुलिस रिकॉर्ड कर लिया है. 

Advertisement
X
सलमान खान 
सलमान खान 
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान को मिली धमकी
  • जान से मारने की कही बात
  • पुलिस कर रही पूछताछ

सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के मामले में लगातार बड़ी जानकारी सामने आ रही है. सलमान और उनके पिता सलीम खान के नाम 5 जून को धमकी भरा लेटर मिला था. इसके बाद मुंबई पुलिस ने इसे लेकर मामला दर्ज किया था. अब इस केस से जुड़ी नई अपडेट सामने आ गई है. 

Advertisement

पुलिस ने बयान किए दर्ज

पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि धमकी मामले में चार लोगों की स्टेटमेंट को रिकॉर्ड कर लिया गया है. इसमें सलमान के पिता और लिरिसिस्ट सलीम खान भी शामिल हैं. बताया गया था कि सलमान खान की स्टेटमेंट को आज पुलिस रिकॉर्ड करने वाली है. अब सलमान का बयान भी मुंबई पुलिस ने दर्ज कर लिया है. इसके अलावा उनके दोनों भाइयों सोहेल और अरबाज खान के बयान को भी दर्ज किया गया है.

किस बात का पता लगा रही पुलिस?

बताया जा रहा है कि पुलिस बांद्रा बैंडस्टैंड के पास के एरिया की सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी हुई है. इस मामले में पुलिस को अभी कुछ ठोस चीज नहीं मिले हैं. धमकी वाले लेटर में G B L B लिखा हुआ था. क्या इसका मतलब गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई है, इस बात की जांच मुंबई पुलिस अभी कर रही है. महाराष्ट्र में दोनों के गैंग मेंबर्स की डिटेल्स का पता पुलिस द्वारा लगाया जा रहा है.

Advertisement

Salman Khan को मिली धमकी से सहमा खान खानदान! मिलने पहुंचे अरबाज-सोहेल खान

सलमान खान को धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस फुल एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी है. मुंबई पुलिस की एक टीम 6 जून की सुबह सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची थी. यहां मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर विश्वास नागरे पाटिल और डीसीपी मंजुनाथ शेंगे ने सलमान के घरवालों और अन्य लोगों से पूछताछ भी की थी.

पुलिस के बाद सलमान खान के दोनों भाई सोहेल खान और अरबाज खान उनसे मिलने पहुंचे थे. दोनों को गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर देखा गया था. सलमान और सलीम खान को धमकी मिलने से पूरा खान परिवार परेशान है. सभी को भाई और पिता की चिंता है.

अरबाज खान
सोहेल खान

'तुम्हारा हाल भी मूसेवाला जैसा कर देंगे', धमकी के बाद सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची पुलिस

सलीम-सलमान को मिली धमकी

5 जून को सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा लेटर मिला था. यह लेटर सलीम और उनके बॉडीगार्ड्स को मुंबई के बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में मिला था. सलीम रोज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए अपने बॉडीगॉर्ड संग जाते हैं. वॉक के बाद उनके बैठने की जगह फिक्स है. जिस बेंच पर सलीम खान वॉक के बाद बैठते हैं वहीं यह लेटर उनके बॉडीगार्ड ने देखा था.

Advertisement

धमकी देने वालों ने लेटर में लिखा था कि सलीम और सलमान खान का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करेंगे. इसके बाद सलीम ने मामले को पुलिस में दर्ज करवाया था और जांच की शरूआत हुई थी. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बात करें तो उनकी मौत पिछले महीने पंजाब के मनसा के गांव जवाहरके के पास हुई थी. कुछ अनजान लोगों ने मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

 

Advertisement
Advertisement