scorecardresearch
 

16 साल पहले सलमान ने शुरू किया था ईद रिलीज ट्रेंड, कैसा रहा इनकी कमाई का रिकॉर्ड

सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी धमाकेदार कमाई के लिए जानी जाती हैं. पिछले डेढ़ दशक से सलमान ने ईद को अपनी फिल्मों के लिए एक खास मौका बनाया है, और उनकी ज्यादातर फिल्मों ने इस त्योहार पर शानदार प्रदर्शन किया है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सलमान खान की पहली फिल्म जो ईद पर रिलीज हुई थी, वह है 'वॉन्टेड' (Wanted). यह फिल्म 18 सितंबर 2009 को रिलीज हुई थी, जो उस साल ईद के मौके पर आई थी. 'वॉन्टेड' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और भारत में लगभग 93-95 करोड़ रुपये की नेट कमाई की थी. इस फिल्म को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया था और यह सलमान के करियर के लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुई, जिसने उन्हें एक्शन हीरो के रूप में स्थापित किया. इसके बाद से सलमान ने ईद को अपनी फिल्मों के लिए एक खास रिलीज विंडो के रूप में इस्तेमाल करना शुरू किया.

Advertisement

सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी धमाकेदार कमाई के लिए जानी जाती हैं. पिछले डेढ़ दशक से सलमान ने ईद को अपनी फिल्मों के लिए एक खास मौका बनाया है, और उनकी ज्यादातर फिल्मों ने इस त्योहार पर शानदार प्रदर्शन किया है. नीचे सलमान की ईद पर रिलीज हुई प्रमुख फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (भारत में नेट कमाई, रुपये में) का रिकॉर्ड दिया गया है. ये आंकड़े विभिन्न विश्वसनीय स्रोतों और ट्रेड रिपोर्ट्स पर आधारित हैं:

वॉन्टेड (2009)  
रिलीज डेट: 18 सितंबर 2009  
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: लगभग 93-95 करोड़  
सलमान के करियर को नई दिशा देने वाली यह फिल्म ईद पर रिलीज हुई थी और उस समय की बड़ी हिट साबित हुई.

दबंग (2010)  
रिलीज डेट: 10 सितंबर 2010  
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: लगभग 145 करोड़  
इस फिल्म ने सलमान को 'दबंग' छवि दी और ईद पर जबरदस्त कमाई की.

Advertisement

बॉडीगार्ड (2011)  
रिलीज डेट: 31 अगस्त 2011  
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: लगभग 148 करोड़  
करीना कपूर के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया, और यह फिल्म भी ईद पर बड़ी सफलता रही.

एक था टाइगर (2012)  
रिलीज डेट: 15 अगस्त 2012 (ईद के आसपास)  
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: लगभग 198 करोड़  
यह फिल्म उस समय सलमान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी.

किक (2014)  
रिलीज डेट: 25 जुलाई 2014  
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: लगभग 232 करोड़  
सलमान की पहली 200 करोड़ क्लब फिल्म, जिसने ईद पर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया.

बजरंगी भाईजान (2015)  
रिलीज डेट: 17 जुलाई 2015  
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: लगभग 320 करोड़  
सलमान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक, जिसने ईद पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की.

सुल्तान (2016)  
रिलीज डेट: 6 जुलाई 2016 (प्री-ईद)  
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: लगभग 300.45 करोड़  
यह फिल्म प्री-ईद रिलीज थी और पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई.

ट्यूबलाइट (2017)  
रिलीज डेट: 23 जून 2017  
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: लगभग 119-130 करोड़  
यह सलमान की ईद रिलीज में सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाली फिल्म रही, जो उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी.

Advertisement

रेस 3 (2018)  
रिलीज डेट: 15 जून 2018  
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: लगभग 169 करोड़  
मिक्स रिव्यूज के बावजूद फिल्म ने ईद पर अच्छी कमाई की.

भारत (2019)  
रिलीज डेट: 5 जून 2019  
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: लगभग 211 करोड़  
सलमान की यह फिल्म भी ईद पर बड़ी हिट रही.

राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई (2021)  
रिलीज डेट: 13 मई 2021  
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: सीमित थिएटर रिलीज और ओटीटी पर रिलीज के कारण सटीक आंकड़े उपलब्ध नहीं. हालांकि, कुल बिजनेस (डिजिटल राइट्स सहित) लगभग 208 करोड़ बताया गया. कोविड-19 के कारण यह फिल्म ज्यादातर ओटीटी पर रिलीज हुई थी.

किसी का भाई किसी की जान (2023)  
रिलीज डेट: 21 अप्रैल 2023  
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: लगभग 110-115 करोड़  
यह फिल्म भी ईद पर उम्मीदों से कम प्रदर्शन कर पाई.

सलमान की ईद रिलीज फिल्मों ने 2009 से 2019 तक लगातार शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में रहीं. हालांकि, 2020 के बाद कोविड-19 महामारी और बदलती ऑडियन्स की सोच के कारण उनकी ईद रिलीज फिल्मों का जादू थोड़ा फीका पड़ा है. उनकी अगली ईद रिलीज 'सिकंदर' (2025) से फैंस को फिर से बड़ी उम्मीदें हैं. फिल्म को ए.मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है. सलमान के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement