scorecardresearch
 

IIFA 2022: छलके सलमान के आंसू, फ्लॉप करियर को संवारने के लिए बोनी कपूर का किया शुक्रिया, बोले- मैं हमेशा...

सलमान खान का फिल्ममेकर बोनी कपूर संग करीबी रिश्ता है. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. सलमान ने आईफा 2022 के मंच से बोनी कपूर का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया. सलमान ने अपनी सक्सेस का क्रेडिट फिल्ममेकर बोनी कपूर को दिया. 

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान ने की आईफा 2022 की होस्टिंग
  • सलमान ने किया जबरदस्त डांस
  • बोनी कपूर के करीबी हैं सलमान

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने आईफा 2022 में अपनी होस्टिंग से इवेंट में चार चांद लगा दिए. सलमान खान ने आईफा के मंच पर उस फिल्ममेकर का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया, जिसने उनके फ्लॉप करियर को रिवाइव किया था.

Advertisement

क्यों इमोशनल हुए सलमान?
सलमान ने बोनी कपूर का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया. सलमान ने अपनी सक्सेस का क्रेडिट फिल्ममेकर बोनी कपूर को दिया. जिस तरह से बोनी कपूर ने उन्हें 2009 मे फिल्म वॉन्टेड में काम करने का मौका दिया. इसके सलमान शुक्रगुजार हैं. इस दौरान सलमान खान भावुक भी दिखे. उनकी आंखें नम हो गई थीं.आईफा 2022 में सलमान ने कहा-  बोनी कपूर ने पूरी जिंदगी मेरी मदद की. जब मेरा करियर बुरे दौर से गुजर रहा था बोनी कपूर ने मुझे वॉन्टेड दी. फिर एक और फिल्म दी नो एंट्री, जो अनिल कपूर की कमबैक मूवी थी. बोनी जी ने मेरी काफी मदद की, जिसके लिए मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा.

'मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे...', Salman Khan को मिला धमकी भरा लेटर

सुनील शेट्टी ने की थी मदद
सलमान ने अपनी शुरूआती दिनों के बारे में भी बात की, जब वे खुद को स्टार नहीं मानते थे. सलमान कहते हैं- जब मेरे पास पैसे नहीं थे. सुनील शेट्टी की मिसचीफ नाम से दुकान थी. मैं स्टोन वॉश जीन्स, बूटस और पर्स देख रहा था. मुझे पता था मैं इसे नहीं खरीद सकता क्योंकि मेरे पास इतने पैसे नहीं थे. लेकिन अन्ना ने मेरी आंखें देखीं और मुझे गिफ्ट करने का फैसला किया जो मैं चाहता था. ये बात बताते हुए सलमान अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे.

Advertisement

IIFA Awards 2022: सलमान खान ने ये क्या कह दिया? क्यों बोले- शाहरुख कबसे मेरे पीछे है

सलमान ने रमेश तौरानी का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने एक्टर को फिल्म पत्थर के फूल दी थी. जब उनके पास मैंने प्यार की सक्सेस के 6 महीनों तक कोई फिल्म नहीं थी. वे कहते हैं- मैंने प्यार किया की सफलता के बाद भाग्यश्री ने फिल्में छोड़ दी. उनकी शादी हो गई और इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. उन्हें उनका सारा क्रेडिट मिला, 6 महीनों तक मेरे पास कोई फिल्म नहीं थी. फिर भगवान जैसे शख्स मेरी जिंदगी में आए, रमेश तौरानी. उस वक्त मेरे पिता ने एक मैगजीन को मेरे पास फिल्म होने की गलत खबर दी थी. रमेश तौरनी सिप्पी के ऑफिस में गए और म्यूजिक के लिए 5 लाख रुपये दिए . इस तरह से मुझे पत्थर के फूल फिल्म मिली.

 

Advertisement
Advertisement