scorecardresearch
 

'मुझे गाली दी, मारा-पीटा', सलमान खान पर Ex गर्लफ्रेंड ने लगाए गंभीर आरोप

एक्ट्रेस सोमी अली ने सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सोमी ने अपनी पोस्ट में कहा कि उनके इंडिया आने का सबसे बड़ा मकसद सलमान थे. 16 साल की उम्र में उन्हें सलमान खान पर क्रश हुआ. वो अमेरिका से हिंदुस्तान उनसे शादी करने के लिए चली आईं. पर यहां सलमान ने उनके साथ काफी बुरा व्यवहार किया.

Advertisement
X
सोमी अली, सलमान खान
सोमी अली, सलमान खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोमी अली एक बार फिर चर्चा में हैं. सोमी अली ने सोशल मीडिया पर एक नहीं, बल्कि कई पोस्ट शेयर की है. सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस ने सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ये पहली बार नहीं है जब सोमी अली ने सलमान खान को लेकर कुछ कहा है. इससे पहले भी उन्होंने पोस्ट शेयर की थी. पर बाद में उन्होंने उसे डिलीट कर दिया. वहीं अब दोबारा एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती सुनाई है. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने सलमान पर लगाए आरोप
सोमी अली ने पहली पोस्ट की शुरूआत अपने एनजीओ 'नो मोर टियर्स' से की. सोमी अली बताती हैं कि ये एनजीओ उन्होंने मानव तस्करी और घरेलू हिंसा से पीड़ित लोगों के लिए शुरू की थी. एक्ट्रेस ने पीड़ितों को बचाने के लिए 15 साल तक अपना खून-पसीना बहाया. इसे डिस्कवरी प्लस पर एक डॉक्यूमेंट-सीरीज के तौर पर दिखाया गया था.

इसके बाद वो लिखती हैं, 'ये बताना बहुत जरूरी है कि 'नो मोर टियर्स' की शुरूआत क्यों की गई. मैंने बचपन से ही घरेलू हिंसा झेली है. पांच साल की उम्र में यौन शोषण किया गया. फिर नौ साल की उम्र में पाकिस्तान में हाउस हेल्पर ने मेरा शारीरिक शोषण किया. 14 साल की उम्र में यूएस में रेप हुआ. फिर इंडिया में उस इंसान ने घरेलू हिंसा की, जिसे मैंने आठ साल डेट किया. मैं उस शख्स का नाम लिए बिना इस बारे में बात कर चुकी हूं.'

Advertisement

सलमान से शादी करना चाहती थीं सोमी
सोमी अली ने अपनी पोस्ट में कहा कि उनके इंडिया आने का सबसे बड़ा मकसद सलमान खान थे. 16 साल की उम्र में उन्हें सलमान पर क्रश हुआ. वो अमेरिका से हिंदुस्तान सलमान खान से शादी करने के लिए चली आईं. सोमी कहती हैं कि 'मेरा दिमाग बच्चे की तरह था. बड़े पर्दे पर निभाये जाने वाला किरदार, रियल लाइफ से बिल्कुल अलग था.' एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि 'ये सोचकर दुख होता कि जब मैंने सच्चाई बताने की कोशिश की, तो लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट कहा. यहां तक किसी महिला ने भी मुझे सपोर्ट नहीं किया.'

सोमी अली कहती हैं कि 'मुझे राष्ट्रपति बराक ओबामा और राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश से पुरस्कार मिला. मुझे अपने एनजीओ के लिए काफी सराहना मिल चुकी है. फिर भी आपको लगता है कि मुझे पब्लिसिटी स्टंट करने की जरूरत है और सलमान मेरे काम को स्वीकार करने वाले दो राष्ट्रपतियों से बड़े हैं?

मुझे गाली दी
सोमी अली कहती हैं कि 'सलमान खान ने भारत में 'फाइट और फ्लाइट ' डिस्कवरी सीरीज पर बैन लगाने में अपनी पूरी ताकत झोक दी. ऊपर से न्यूयॉर्क में उनके वकील मौजूद थे. जिन्होंने मुझे धमकी भरे मेल भेजे. ये भी कहा कि अगर मैंने सलमान के खिलाफ कुछ बोला, तो वो मुझे मार देंगे. मैं जब मुंबई में थी, तो सलमान खान मुझे गाली देते थे, पीटते थे. मेरी हाउस हेल्पर ने मेरा रोना देखा है. उसने मेरी चीख सुनकर ये भी कहा कि वो मुझे मारना बंद करें.'  

Advertisement

'उस समय मेरे मेकअप आर्टिस्ट अजय शेलार को मेरी गर्दन और कई अन्य जगहों पर फाउंडेशन लगाकर चोट के निशान छिपाने पड़ते थे. मैं जब स्टूडियो जाती, तो प्रोड्यूस  नोटिस करते और अजय से इसे ठीक करने के लिए कहते.' 

आगे वो लिखती हैं, 'ये कोई ब्रेकिंग न्यूज नहीं है. मैं अकेली ऐसी नहीं, जिसके साथ सलमान ये सब किया है. पर मैं इसमें बाकियों को शामिल नहीं करूंगी. कई लोग तो FIR भी दर्ज करा चुके हैं.  90 के दशक में ये खबरें हेडलाइंस का हिस्सा थीं.'

देखना होगा कि सलमान खान एक्ट्रेस के इन आरोपों का जवाब कैसे देते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement