फैन्स के 'बजरंगी भाईजान' उर्फ सलमान कान इस समय दुबई में हैं. वह अपने द-बैंग टुअर में व्यस्त हैं. सोशल मीडिया पर एक्टर का पूजा हेगड़े संग एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस परफॉर्मेंस वीडियो में सलमान एक्ट्रेस पूजा संग अपने हिट सॉन्ग 'जुम्मे की रात' के हुक स्टेप को करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह फेल हो जाते हैं. इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह कहना गलत नहीं होगा कि सलमान के फैन्स उनसे जरा निराश नजर आ रहे हैं.
सलमान का वीडियो वायरल
ओरिजनल सॉन्ग में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस की पेयरिंग देखने को मिली थी. सलमान दांत से एक्ट्रेस की स्कर्ट को पकड़ते हैं और उनके पीछे-पीछे चलना शुरू करते हैं, लेकिन द-बैंग टूर के इस लेटेस्ट वीडियो में सलमान, पूजा के साथ यह हुक स्टेप करने की कोशिश करते हैं, मगर फेल हो जाते हैं. दरअसल, पूजा हेगड़े ने शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई थी. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सलमान कोशिश करने के बावजूद यह हुक स्टेप नहीं कर पा रहे हैं.
सलमान की इस क्लिप पर यूजर्स के काफी मिक्स्ड रिएक्शन्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह मशहूर स्टेप करने की कोशिश कर रहे थे. दांत से ड्रेस पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन फेल हो गए, क्योंकि ड्रेस सही नहीं थी. खराब टेस्ट सच में." एक और यूजर ने लिखा, "बहुत ही खराब दिखा, मैं इस बात से सहमत हूं." एक तीसरे यूजर ने लिखा, "जैकलीन की ड्रेस पकड़कर तो इन्होंने हुक स्टेप कर लिया था, लेकिन यहां यह सही नहीं लग रहा है जो यह करने की कोशिश कर रहे हैं."
Da-Bangg Tour: 'मुझे Salman Khan सर से मिलना है' रोते हुए फैन ने लगाई एक्टर से मिलने की गुहार
शो की बात करें तो दुबई के इस ग्रैंड दबंग टूर में सलमान के अलावा आयुष शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा, पूजा हेगड़े, गुरु रंधावा, सई मांजरेकर ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है. सलमान ने स्टेज पर सुनहरे पंखों वाले प्रॉप के साथ धमाकेदार एंट्री की. उन्होंने अपने कई हिट गानों पर परफॉर्म किया.