बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रूथ' इसी शुक्रवार को रिलीज हुई है. वीकेंड पर थिएटर्स में हाउसफुल जा रहा है. ऐसे में एक थिएटर में सलमान खान के फैन्स ने फिल्म देखते हुए पटाखों में आग लगाकर जश्न मनाया. इससे जुड़ा एक वीडियो सलमान खान ने शेयर किया है. इसके साथ ही एक्टर ने फैन्स से खास अपील की है.
सलमान ने शेयर की पोस्ट
सलमान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मैं अपने सभी फैन्स से गुजारिश करना चाहता हूं कि वह थिएटर के अंदर पटाखे न लेकर जाएं. ऐसा करने से वहां आग लगने का खतरा है. इसके साथ ही आप अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डाल रहे हैं. मेरी थिएटर ओनर्स से भी गुजारिश है कि लोगों को थिएटर के अंदर पटाखे न लेकर आने दें. सिक्यूरिटी को एंट्री प्वॉइंट पर ही उन लोगों को रोकना चाहिए जो थिएटर के अंदर पटाखे लेकर आ रहे हैं. फिल्म को हर तरह से एन्जॉय करें, लेकिन प्लीजृप्लीज ऐसा करने से बचें, मैं अपने सभी फैन्स से गुजारिश कर रहा हूं. शुक्रिया."
सलमान खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग को देखते हुए माना जा रहा था कि 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी. हालांकि ऐसा नहीं हो पाया है. फैन्स और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिलने के बावजूद फिल्म की शुरुआत धीमी हुई है. बॉक्स ऑफिस इंडिया वेबसाइट के मुताबिक, 'अंतिमः द फाइनल ट्रूथ' ने 4.25 से 4.50 करोड़ तक का कलेक्शन अपने ओपनिंग डे पर किया है. हालांकि, माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है.
सलमान खान के लिए बॉक्स ऑफिस से बुरी खबर, उम्मीदों से बहुत दूर रह गई अंतिम
इस फिल्म टीवी एक्ट्रेस महिमा मकवाना ने बॉलीवुड में एंट्री ली है. महिमा मकवाना की जोड़ी आयुष शर्मा के साथ जमी है. महेश मांजरेकर ने फिल्म का निर्देशन किया है. ट्विटर पर रिलीज के बाद फिल्म 'अंतिम' के खूब चर्चे हुए थे. फैंस को सलमान का रोल और अवतार काफी पसंद आया था.